scriptvideo: अविकानगर सेमिनार में शोधार्थियों ने केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान का किया भ्रमण | Tour of Central Institute of Sheep and Wool Research, Avikanagar | Patrika News

video: अविकानगर सेमिनार में शोधार्थियों ने केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान का किया भ्रमण

locationटोंकPublished: Oct 26, 2018 09:46:26 am

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

tour-of-central-institute-of-sheep-and-wool-research-avikanagar

मालपुरा अविकानगर संस्थान में प्रदर्शनी का अवलोकन करते देश-विदेश के शोधार्थी।

मालपुरा. केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में गुरुवार को आयोजित एशियन रीजनल कान्फ्रेंस ऑन गोट्स में देश-विदेश व विभिन्न विश्वविद्यालयों के आए शोधार्थियों व वाइस चांसलरों ने संस्थान द्वारा अनुसंधान के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों व गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए किसानों से मुलाकात की।
एशियन रीजनल कान्फ्रेंस ऑन गोट्स के तहत आयोजित सेमिनार में अमेटी विश्वविद्यालय जयपुर के प्रो वाइस चांसलर डॉ. जी. के. आसेरी, सचिव डॉ. जे. एस. सोहेल, चांसलर डॉ. असीम चौहान, ज्योति महिला विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ. रूही दहिया, भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड उत्तराखण्ड के सीईओ डॉ. अविनाश आनन्द सहित देश-विदेश के शोधार्थियों के संस्थान में पहुंचने पर संस्थान निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ए. साहू व सह-समन्वयक डॉ. एस. एस. मिश्रा, केन्द्रीय विद्यालय अविकागनर के विद्यार्थियों ने माल्यार्पण व तिलक लगाकर स्वागत किया।
संस्थान निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर ने संस्थान द्वारा भेड़-बकरी पालन के क्षेत्र में संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित की गई तकनीकों व शोध के क्षेत्र के बारे में बताया। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने संस्थान की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा संगोष्ठी में अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्थान के सभी सैक्टरों का भ्रमण कर संस्थान की गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए संस्थान द्वारा विकसित किए गए ऊन उत्पादों की सराहना की। सेमिनार में यूएसए, चीन, नेपाल सहित अन्य कई देशों के शोधार्थी छात्रों ने भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो