scriptबजरी के अवैध परिवहन में ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर दो जनों को किया गिरफ्तार | Tractor-trolley seized in illegal transport of gravel | Patrika News

बजरी के अवैध परिवहन में ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर दो जनों को किया गिरफ्तार

locationटोंकPublished: Oct 30, 2020 09:55:43 pm

Submitted by:

pawan sharma

बजरी के अवैध परिवहन में ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर दो जनों को किया गिरफ्तार
 

बजरी के अवैध परिवहन में ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर दो जनों को किया गिरफ्तार

बजरी के अवैध परिवहन में ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर दो जनों को किया गिरफ्तार

निवाई. पुलिस ने एसआईटी के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह गश्त के दौरान अवैध बजरी ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि एसआईटी के नेतृत्व में गश्त के दौरान शिवाजी कॉलोनी में अवैध रूप से बजरी भरकर आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवा कर ट्रैक्टर चालक उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आए। अवैध बजरी खनन व परिवहन करने के मामले में हंसराज व सागर पुत्र रामकिशन गुर्जर निवासी अभयपुरा को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
बजरी मामले में फरार चालक गिरफ्तार
टोंक. सदर थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। सदर थाना पुलिस गत एक अक्टूबर को सूचना मिली थी कि करीरिया तन बनास में अवैध बजरी खनन तथा परिवहन किया जा रहा है। जब सदर थाना पुलिस देवपुरा से बालापुरा रोड पर पहुंची तो उन्हें बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली मिली। पुलिस को देख चालक फरार हो गया। सदर थाने के हैड कांस्टेबल आत्माराम जाट ने फरार आरोपी चालक देवपुरा निवासी आत्माराम उर्फ मानू पुत्र मोतीलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है।
बांध से पानी चोरी करने पर इंजन के नोजल खोले
उनियारा. उपखण्ड क्षेत्र के सबसे बड़े गलवा बांध के पेटे में इंजन पम्प सेट लगाकर पानी चोरी करने वालों के विरुद्ध जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को पुलिस जाप्ते के साथ कार्रवाई करते हुए लगभग आधा दर्जन इंजन पम्पसेटों के नोजल खोलकर जब्त कर लिए।
बांध से पानी चोरी की सूचना पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी गलवा बांध पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस जाप्ते को साथ लेकर बांध में लगे कई इंजनों को किसानों से समझाइश कर हटवाया। जबकि लगभग आधा दर्जन इंजन पम्पसेटों के नोजल खोलकर जब्त कर लिए।
जलसंसाधन विभागके अधिशाषी अभियंता गजानन्द सामरिया ने बताया कि बांध के पेटे में इंजन लगाकर पानी चोरी करने वालों के विरुद्व मामले दर्ज करवाए जाएंगे। इस दौरान विभाग के सहायक अभियंता रामप्रकाश जांगिड़, कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र चौधरी एवं रवीना मीणा, हैड कांस्टेबल रतनलाल मीणा सहित कई पुलिस कर्मी एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो