टोंक

कार को टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली की हुई पहचान

घाड़ थाने की सरोली पुलिस चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 स्थित सरोली चौराहे पर शुक्रवार अद्र्धरात्रि सडक़ दुर्घटना में कार को टक्कर मार फरार हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली की रविवार को पहचान कर ली गई।

टोंकAug 02, 2021 / 07:31 am

pawan sharma

कार को टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली की हुई पहचान

दूनी. घाड़ थाने की सरोली पुलिस चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 स्थित सरोली चौराहे पर शुक्रवार अद्र्धरात्रि सडक़ दुर्घटना में कार को टक्कर मार फरार हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली की रविवार को पहचान कर ली गई। दूसरी तरफ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
उनके निर्देश के बाद घाड़ पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली की पहचान कर ली गई।
अब पुलिस उसे जब्त कर चालक को गिरफ्तार करने की कार्रवाई करने में लगी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश कुमार ने सुबह सरोली मोड़ चौराहा स्थित घटनास्थल का निरीक्षकण कर थानाप्रभारी भंवरलाल मीणा, चौकी प्रभारी हरफूल मीणा सहित पुलिसकर्मियों से दुर्घटना सम्बंधी जानकारी लेकर दिशा-निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के बाद हरकत में आए थानाप्रभारी मीणा ने चौकी प्रभारी एवं पुलिसकर्मियों की टीम गठीतकर कार्रवाई शुरू की तो कार के टक्कर मार फरार होने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली की पहचान एवं जगह की लोकेशन मिल गई।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश व देवली उपाधीक्षक दीपक मीणा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए थे। उल्लेखनीय है कि कामां जिला भरतपुर निवासी हेमंत जैन, कृष्णा सैनी, दिवाकर शर्मा, अरिहंत जैन व गुलशन राजपूत माउंटआबू एवं उदयपुर घूमने कार से रवाना हुए थे। सरोली मोड़ चौराहे पर सामने आई ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी कार की टक्कर मार दी थी। इसमें हेमंत, कृष्णा, दिवाकर एवं अरिहंत की मौके पर ही मौत हो गई थी।
लापरवाही देख गम्भीर हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सरोली मोड़ स्थित घटनास्थल का निरीक्षण करने आए मालपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने सरोली मोड़ पर रोडवेज एवं लोक परिवहन सहित अन्य वाहन चालकों की लापरवाही को गम्भीरता से अवलोकन कर थानाप्रभारी मीणा को सडक़ किनारे बेतरतीब खड़े रहने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निर्धारित स्टैण्ड पर रुकने के बजाए रोडवेज एवं लोक परिवहन मुख्य चौराहा स्थित सडक़ के बीच रूक रही है। ऐसे में बड़ा हादसा होने का खतरा बना है। इस पर थानाप्रभारी को आइआरबी, रोडवेज डिपो अधिकारी एवं परिवहन विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखने के निर्देश दिए।

Home / Tonk / कार को टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली की हुई पहचान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.