बांधों में पानी की आवक
उनियारा. कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब एक घण्टा झमाझम बारिश हुई। जलसंसाधन विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभारी कनिष्ठ अभियंता लोकेश सैनी ने बताया कि सुबह 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घण्टों के दौरान गलवा बांध पर 16, गलवानिया पर 45 तथा ठिकरिया बांध पर 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जबकि बरसात से गलवा बांध में 3 इंच , गलवानिया में 11 इंच ,श्योदनपुरा पूरा में 3 इंच तथा ठिकरिया एवं कुम्हारिया बांधों में 15-15 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। दूसरी तरफ क्षेत्र में शनिवार दिनभर बरसात हुई।
उनियारा. कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब एक घण्टा झमाझम बारिश हुई। जलसंसाधन विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभारी कनिष्ठ अभियंता लोकेश सैनी ने बताया कि सुबह 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घण्टों के दौरान गलवा बांध पर 16, गलवानिया पर 45 तथा ठिकरिया बांध पर 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जबकि बरसात से गलवा बांध में 3 इंच , गलवानिया में 11 इंच ,श्योदनपुरा पूरा में 3 इंच तथा ठिकरिया एवं कुम्हारिया बांधों में 15-15 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। दूसरी तरफ क्षेत्र में शनिवार दिनभर बरसात हुई।
पलाई. कस्बे सहित क्षेत्र में तीन दिन से बरसात का दौर जारी है। सुबह करीब 6 बजे अचानक तेज बारिश होने से गलियों, मुख्य बाजार व सडक़ों पर पानी बहने लगा। लोगों व वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
इंजन पम्प सेट से निकाला पानी राजमहल. संथली पंचायत के आकोडिया गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को तेज बारिश के दो फीट तक पानी भर गया।परिसर के साथ ही कक्षों में पानी भरने के कारण छात्रों की छुट्टी कर घर भेज दिया गया है। वहीँ अध्यापकों व ग्रामीणों ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इंजन पम्पसेट चलाकर विद्यालय परिसर व कक्षों से पानी बाहर निकाला है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मराज मीणा ने बताया कि विद्यालय परिसर में व कक्षों के अंदर एक से दो फीट तक पानी भरने के कारण विद्यार्थियों की छुट्टी करनी पड़ी।