scriptपंचायत चुनाव: सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं एरिया मजिस्ट्रेट को दिया प्रशिक्षण | Training given to Sector Magistrate and Area Magistrate | Patrika News

पंचायत चुनाव: सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं एरिया मजिस्ट्रेट को दिया प्रशिक्षण

locationटोंकPublished: Jan 16, 2020 04:12:45 pm

Submitted by:

pawan sharma

पंचायत समिति सभागार में पंचायत राज के चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं एरिया मजिस्ट्रेट का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर निर्वाचन अधिकारी जैपी बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

पंचायत चुनाव: सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं एरिया मजिस्ट्रेट को दिया प्रशिक्षण

पंचायत चुनाव: सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं एरिया मजिस्ट्रेट को दिया प्रशिक्षण

निवाई. स्थानीय पंचायत समिति सभागार में बुधवार को पंचायत राज के चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं एरिया मजिस्ट्रेट का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर निर्वाचन अधिकारी जैपी बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। निर्वाचन अधिकारी जैपी बैरवा ने कहा कि पंचायतराज चुनाव में किसी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता नहीं हों।
शिविर में दी गई जानकारियों को गम्भीरता पूर्वक लेवे। चुनाव प्रभारी भवानीशंकर यादव ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं एरिया मजिस्ट्रेटोंं ने भाग लिया। शिविर में बैठक में टोडा के उपखंड अधिकारी डॉ.सूरजसिंह नेगी, विकास अधिकारी डॉ सरोज बैरवा, तहसीलदार प्रांजल कंवर, टोडा तहसीलदार मनमोहन गुप्ता, अधीक्षण अभियंता हीरालाल राय, नायब तहसीलदार रामप्रताप जाट, अमित जोशी एवं चुनाव प्रभारी भवनीशंकर यादव सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
752 जनों को किया पाबंद
उनियारा. पंचायत राज चुनावों के तहत उनियारा उपखण्ड क्षेत्र की ग्रांम पंचायतों में आगामी 22 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा उनियारा उपखण्ड क्षेत्र में अब तक 752 लोगों को पाबंद किया जा चुका है।
इनमें सबसे अधिक 235 जने अलीगढ़ थाना क्षेत्र से है, वहीं 18 0 हथियार जमा करवाए गए है। चुनावों के दौरान शांति व्यवस्था के लिए 20 मोबाइल पार्टियों को लगाया गया है। साथ ही संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पांच जवानों का जाप्ता भी लगाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो