टोंक

चोरों के निशाने पर ट्रांसफार्मर , ढाई माह में 15 डीपी तोड़ ऑयल व तांबा चुराया

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकMar 13, 2019 / 09:31 am

pawan sharma

चोरों के निशाने पर ट्रांसफार्मर , ढाई माह में 15 डीपी तोड़ ऑयल व तांबा चुराया

मालपुरा . लाम्बाहरिसिंह थानान्तर्गत मांदोलाई फीडर के खेजड़ों का बास गांव में सरकारी विद्यालय के पास लगी डीपी को अज्ञात चोरों ने डीपी को खोलकर डीपी में से तेल व तांबा सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।
 

निगम की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।जानकारी अनुसार अज्ञात चोरों ने खेजड़ों का बास गांव में एक सरकारी विद्यालय के पास लगी डीपी को खोलकर डीपी में रखा तेल व तांबा सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।
 

सूचना मिलते ही निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा डीपी की सार संभाल की, जिसमें तेल व तांबा सहित अन्य सामान चोरी होने पर निगम के कनिष्ठ अभियन्ता की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

ढाई माह में 15 डीपी तोड़ हुई चोरी:- उपखण्ड क्षेत्र में चोरों ने 1 जनवरी से लेकर 12 मार्च तक अब तक कुल 15 डीपी तोड़े कर तांबा व ऑयल चोरी कर ली तथा उनमें रखा तेल, तांबा सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए, जिनकी पुलिस में रिपोर्ट देने के बावजूद आज तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है।
 

निगम के सहायक अभियन्ता कदम्ब वशिष्ठ ने बताया कि उपखण्ड के कनिष्ठ अभियन्ता कार्यालय क्षेत्र म्बाहरिसिंह में अब तक कुल 5 डीपी, डिग्गी क्षेत्र में 2 डीपी, लावा क्षेत्र में 2 डीपी, पचेवर क्षेत्र में 3 डीपी, मालपुरा ग्रामीण क्षेत्र में कुल 3 डीपी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर उनमें रखा तेल, तांबा सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। सभी मामले सम्बन्धित थाने में दर्ज करवाए गए है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.