पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लूट के दोनों आरोपियों को पकडऩे के लिए विशेष टीम गठित कर दी। टीम ने आरोपियों का लगातार पीछा करते हुए शुक्रवार रात को चाकसू में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बजरंग मोग्या पुत्र रामनिवास मोग्या निवासी बीड पिनारपुरा चाकसू तथा मंगलराम मोग्या पुत्र फूसाराम मोग्या निवासी बिजोलाव नरेना जयपुर ने गांव मूंडिया में बायपास पर पीडि़त को नकदी लेकर बुलवाया था।
और दोनों ने मूंडिया बायपास पर उससे अस्सी हजार रुपए लूटकर भाग गए थे। पुलिस ने लूट के दोनों आरोपियों को शुक्रवार की रात को गिरफ्तार कर लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली, शनिवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
निवाई. गांव प्रतापपुरा में पुलिस से धक्का मुक्की करने तथा राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाले मुख्य आरोपी को सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि 24 अप्रेल को मुखबीर की सूचना पर सदर पुलिस का जाप्ता अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर को जब्त करने गांव प्रतापपुरा पहुंचा था।
निवाई. गांव प्रतापपुरा में पुलिस से धक्का मुक्की करने तथा राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाले मुख्य आरोपी को सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि 24 अप्रेल को मुखबीर की सूचना पर सदर पुलिस का जाप्ता अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर को जब्त करने गांव प्रतापपुरा पहुंचा था।
पुलिस द्वारा अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर को जब्त करने की कार्रवाई के दौरान राजकार्य में बाधा पहुंचाने तथा पुलिस से धक्का मुक्की करने के मामले के मुख्य आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि राजकार्य बाधा पहुंचाने के मामले में दयाराम मीणा पुत्र नाथूलाल मीणा निवासी प्रतापपुरा को गिरफ्तार किया है तथा आरोपी से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त घटना के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।