थानाधिकारी ने बताया कि लूट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई। ट्रैक्टर एवं ट्रॉली छीनकर ले जाने वालों गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशों पर टीम गठित की गई। विशेष टीम ने खास मुखबीरों तथा तकनीकी माध्यम से ट्रैक्टर एवं ट्रॉली छीनकर ले जाने वाले बन्नालाल डोई पुत्र रामलाल गुर्जर उम्र 29 वर्ष निवासी डोईयों की ढाणी दहलोद तथा मायाराम डोई पुत्र गिर्राज गुर्जर उम्र 22वर्ष निवासी डोईयों की ढाणी दहलोद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से लूटकर ले गए ट्रैक्टर व ट्रॉली भी जब्त कर ली। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां उन्हें जेसी पर भेज दिया।
बजरी खनन में ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त
बनेठा. पुलिस ने ककोड़ रूपवास मार्ग पर बजरी भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजमल कुमावत ने बताया कि पुलिस ककोड़ रूपवास मार्ग में गश्त की जा रही थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध बजरी खनन करके भरी हुई आती दिखाई दी, जिस पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवाकर ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर चालक बेसकी थाना उनियारा निवासी दिनेश मीणा पुत्र कजोड़मल मीणा को गिरफ्तार कर एसीजेएम न्यायालय उनियारा में पेश किया है।
बनेठा. पुलिस ने ककोड़ रूपवास मार्ग पर बजरी भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजमल कुमावत ने बताया कि पुलिस ककोड़ रूपवास मार्ग में गश्त की जा रही थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध बजरी खनन करके भरी हुई आती दिखाई दी, जिस पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवाकर ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर चालक बेसकी थाना उनियारा निवासी दिनेश मीणा पुत्र कजोड़मल मीणा को गिरफ्तार कर एसीजेएम न्यायालय उनियारा में पेश किया है।