scriptआरोपियों ने जुर्म किया स्वीकार , साथी दोस्त की हत्या कर नाले में फेंका था शव | Two arrested for murdering friend | Patrika News

आरोपियों ने जुर्म किया स्वीकार , साथी दोस्त की हत्या कर नाले में फेंका था शव

locationटोंकPublished: Sep 27, 2020 06:22:43 pm

Submitted by:

pawan sharma

आरोपियों ने जुर्म किया स्वीकार , साथी दोस्त की हत्या कर नाले में फेंका था शव
 

आरोपियों ने जुर्म किया स्वीकार , साथी दोस्त की हत्या कर नाले में फेंका था शव

आरोपियों ने जुर्म किया स्वीकार , साथी दोस्त की हत्या कर नाले में फेंका था शव

टोडारायसिंह. जयपुर से बीसलपुर बांध घूमने के बहाने लाए साथी युवक की हत्या कर शव सडक़ किनारे बरसाती नाले में पटकने के आरोप में पुलिस गिरफ्त में आए दोनों युवकों ने जुर्म स्वीकार किया है। दोनों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मालपुरा मार्ग स्थित कूकड़ गांव के निकट सडक़ किनारे बरसाती नाले में कबीर कालोनी, सुशीलपुरा सोडाला (जयपुर) निवासी अमित (27) पुत्र राज आचार्य का शव मिला था।
इधर, उक्त मामले में मृतक के पिता राज आचार्य ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि फर्नीचर के शोरूम पर कार्यरत उसके पुत्र अमित को योजना के तहत सोडाला निवासी सोनू उर्फ एस्कोट व विकास उर्फ नारायण मेहरा ने बीसलपुर (टोंक) घूमने के बहाने बाइक पर लेकर आए।
जहां टोडारायसिंह-मालपुरा के मध्य दोनों ने मिलकर अमित की हत्या कर दी तथा शव को छिपाने की दृष्टि से कूकड़ गांव के निकट सडक़ किनारे नाले में पटक गए। मृतक के पिता का आरोप है कि अमित की रंजीश वश हत्या की गई है, जिसमें दोनों के अलावा तीसरा साथी सोडाला निवासी सलीम भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व सलीम व अमित के बीच झगड़ा हुआ था, जिस पर सलीम ने उसे घर आकर जान से मारने की धमकी दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त मामले में हिरासत में लिए सोनू व विकास से पूछताछ की। जिस पर दोनों ने अमित की हत्या कर शव को नाले में पटकना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा।

हथकढ़ शराब सहित एक जना गिरफ्तार
पीपलू (रा.क.). पीपलू पुलिस ने 2 लीटर अवैध हथकढ़ शराब ले जाते हुए एक जने को गिरफ्तार किया हैं। थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि रामअवतार उर्फ छोटू मीणा(39) पुत्र छीतरलाल मीणा निवासी रानोली मंगलवार रात्रि को 2 लीटर हथकढ़ शराब लेकर जा रहा था, जिसे पुलिस गश्त के दौरान पूछताछ करते हुए गिरफ्तार किया गया हैं तथा 2 लीटर हथकढ़ शराब भी जब्त की गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो