जिससे वो बजरी खनन से बने गहरे गड्ढे में डूबते चले गए। दोनों को डूबता देख पास ही स्थित नदी किनारे नहा रही एक महिला ने चिल्लाकर गांव के लोगों को बुलाया। तब तक दोनों गहरे पानी के आगोश में समा चुके थे। ग्रामीणों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को गहरे पानी में से निकालकर टोडारायसिंह के राजकीय चिकित्सालय में लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक सवाईमाधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र के जस्टाना गांव निवासी सुदर्शन (16) पुत्र सत्यनारायण मीणा व जयप्रकाश (19) पुत्र जसराम मीणा है।
इकलौती संतान थे
लोगों ने बताया कि मृतक सुदर्शन के पिता सत्यनारायण पिछले कुछ वर्षों से टोडारायसिंह जीएसएस में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। उनकी ड्यूटी बोटूंदा व कंवरावास गांव की ओर है। दोनों युवक टोडारायसिंह में सत्यनारायण के पास ही रहते थे। यहीं के विद्यालय में पढ़ाई करते थे। सत्यनारायण व उसके भाई जसराम के एक-एक ही पुत्र थे। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के पिता सत्यनारायण मीना की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक सुदर्शन 11वीं कक्षा एवं तेजप्रकाश 12वीं कक्षा का छात्र था।