इन केन्द्रों के बकाया
विभाग के अनुसार नानेर, बगड़वा, सोहेला मिर्च मंडी, टोरडी, पचेवर, लाम्बा, लावा, मालपुरा, ककोड़ तथा उनियारा केन्द्र के किसानों का भुगतान अटका है।
खरीद के 29 केन्द्र बनाए थे
सहकारी समिति ने समर्थन मूल्य पर जिंस खरीदने के लिए 29 केन्द्र बनाए थे। इनमें से तीन केन्द्र गुराई, पलेई निवाई और सिरस केन्द्र पर तो खरीद ही नहीं हुई। हालांकि यहां किसानों ने पंजीयन कराया, लेकिन जिंस बेचने नहीं आए। शेष 26 केन्द्रों पर खरीद की गई।
किसानों से समर्थन मूल्य पर जिंस खरीद की गई थी। इसमें से जिन किसानों का भुगतान बाकी है, उन्हें जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा। सर्वर के चलते भुगतान नहीं हुआ था।
प्रकाशचंद मीणा, उप रजिस्ट्रार सह. समिति टोंक