scriptस्काउट गाइड का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, श्रेष्ठ विद्यालयों को किया सम्मानित | Two-day annual session of Scout Guide concluded | Patrika News

स्काउट गाइड का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, श्रेष्ठ विद्यालयों को किया सम्मानित

locationटोंकPublished: Aug 25, 2019 10:13:45 am

Submitted by:

pawan sharma

Scout Guide Annual Session: स्काउट का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन बोरड़ा गणेश मन्दिर परिसर के मंगल उद्यान में आयोजित किया गया।
 

स्काउट गाइड का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, श्रेष्ठ विद्यालयों को किया सम्मानित

स्काउट गाइड का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, श्रेष्ठ विद्यालयों को किया सम्मानित

देवली। स्काउट का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन बोरड़ा गणेश मन्दिर परिसर के मंगल उद्यान में आयोजित किया गया। जिसमें गुरुवार व शुक्रवार को दो सत्र हुए। संघ सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि शिविर के पहले दिन मुख्य अतिथि स्थानीय संघ प्रधान नवल मंगल थे।
read more: पढ़ाई के दौरान हुई जानपहचान बदली प्रेम में, फिर शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा बलात्कार

जबकि अतिथि सीबीइओ मनोहरलाल शर्मा, कैलाश पंचोली, प्रहलाद मीणा, पप्पूलाल वर्मा, रतनलाल बैरवा, अनुराग शर्मा, बाबू खां थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक को स्काउट से भावना से जुडऩा चाहिए, ताकि वह सेवाभावी, प्रकृति प्रेमी व पशुपे्रमी बन सके।
सीबीइओ मनोहरलाल शर्मा ने सभी स्कूलों में स्काउट गतिविधिया संचालित करने की बात कही। इसके लिए उन्होंने प्रत्येक स्कूलों से एक शिक्षक को स्काउट का बेसिक कोर्स करवाने पर बल दिया। इस दौरान संघ सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने सत्र 2018-19 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
read more:बदलेगा जिले को भूगोल, देवली में शामिल होगी भीलवाड़ा की पंचायतें

संघ के सीताराम मीणा ने इको क्लब की आवश्यकता व महत्व बताया तथा प्रहलाद साहू ने स्काउट गाइड शिविर की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष खेमराज मीणा ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। अधिवेशन के समापन सत्र में अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजीव शर्मा, रामराय मीणा, प्रभारी कमिश्नर गाइड अनिता लाठी थी।
जिन्होंनेे स्काउट क्षेत्र में श्रेष्ठ रहने वाले डाबर कलां, गांवड़ी, कासीर, मॉडल स्कूल, उत्तम विद्या मन्दिर दूनी, हिसामपुर विद्यालय को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। शिविर में ब्लॉक के 85 प्रतिभागियों, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापकों, स्काउट मास्टर, गाइडर ने भाग लिया। अधिवेशन का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
read moreJanmashtami Special: रंगनाथ जी महाराज का था ऐसा चमत्कार, जब बहीखाता देखा तो सोने की स्हायी से हस्ताक्षर हो रहें थे


परीक्षा संयोजक ने संस्था प्रधानों को भेजा पत्र

देवली। प्रधानाचार्य जिला समान परीक्षा टोंक ने जिला समान परीक्षा के तहत सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों को पत्र भेजकर परीक्षा शुल्क व संख्या भिजवाने को कहा है। पत्र में बताया कि हिन्दी व अंगे्रजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में सत्र 2019-20 के तहत कक्षा 9 से 12 तक जिला समान परीक्षा अयोजित करानी है।
इसके लिए विद्यालय प्रति छात्र 10 रुपए की दर से निर्धारित नोडल केन्द्रों पर 28 अगस्त तक निर्धारित प्रपत्र में छात्र संख्या व शुल्क जमा कराएं। परीक्षा शुल्क व विषयवार छात्र की सूचना के अभाव में अद्र्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा 2019-20 में सम्बधित विद्यालयों को प्रश्न पत्र नहीं दिए जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी संस्था प्रधानों की होगी।
Tonk News in Hindi, Tonk Hindi News

ट्रेंडिंग वीडियो