script

video: शिक्षक सम्मेलन-व्यक्ति की पहचान शिक्षा से व साधु की पहचान उसकी सज्जनता से होती है- डॉ.सैनी

locationटोंकPublished: Sep 16, 2017 08:51:09 am

Submitted by:

pawan sharma

राज. प्राथ. एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के दो दिवसीय शैक्षिक अधिवेशन में कृषि मंत्री व टोंक विधायक ने शिरकत की

शैक्षिक अधिवेशन

सरोली में हुए अधिवेशन में कृषि मंत्री को सम्मानित करते शिक्षक।

 बंथली.
भूल, गलतियां सुधारने का जिंदगी मौका नहीं देती। इस अंधकारमय जीवन से प्रकाश की ओर लाने वाली अदृश्य शक्ति का नाम ज्ञान रूपी शिक्षा है। कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी ने यह बात शिव शिक्षा समिति सरोली में शुरू हुए राज. प्राथ. एवं माध्यमिक शिक्षक संघ दो दिवसीय शैक्षिक अधिवेशन में शुक्रवार को कही।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति की पहचान शिक्षा से व साधु की पहचान उसकी सज्जनता से होती है। राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सैयद अबूबकर नकवी ने कहा कि शिक्षक परम्परा का निर्वहन कर संघ की ख्याति बढ़ाएं। राज्य युवा बोर्ड अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप शिक्षा क्षेत्र में राज्य ने देश में परचम लहराया है।
टोंक विधायक अजीत मेहता ने कहा कि सरकार ने तीन साल से अधिक के कार्यकाल में विद्यालयों के बिगड़े हालातों को सुधार विद्यालय से लेकर घर के आंगन तक शिक्षा का संवाद कायम किया है। सम्मेलन को पंचायत समिति टोंक प्रधान जगदीश गुर्जर, जिला परिषद सदस्य खेमराज मीणा, रमेश मीणा, संगठन के प्रदेश पदाधिकारी महेन्द्रसिंह पाण्डे, भाजपा पंचायतराज प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष उदयलाल गुर्जर, समिति निदेशक शिवजीलाल चौधरी, कृषि उपज मण्डी समिति अध्यक्ष बाबूलाल जांगिड़, अशोक चौपड़ा, तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह नरूका, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल जाट, रमेश जिंदल, नेमीचन्द जैन ने सम्बोधित किया।
संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद स्वर्णकार ने बताया कि इससे पहले मंत्री सहित अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान एसडीओ रवि वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्रमोहन शर्मा, घाड़ थानाप्रभारी संग्राम सिंह, मनोज शर्मा, अनिल जांगिड़, दिनेश बाहेती, पंकज गौखरू, कैलाश सोनी, रामलाल सैन, मनोहर आदि मौजूद थे। 
शिक्षक फिर से बने गुरू
टोंक. राजस्थान सेवा शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला एव वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन रा. उ. मा. विद्यालय कोठीनातमाम में शुरू हुआ। इसमें मुख्य अतिथि विधायक अजीत मेहता थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक ऐसे प्रयास करें कि फिर से शिक्षकों को गुरू का दर्जा मिल सके। शिक्षकों ने 11 सूत्रीय मांगपत्र विधायक को सौंपा। इसमें विद्यालयों को पीपीपी मोड पर देने का विरोध किया।
विशिष्ट अतिथि प्रधान जगदीश गुर्जर ने सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम बढऩे पर शिक्षकों की सराहना की। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने की। रेसला के जिलाध्यक्ष रामावतार यादव, जिला मंत्री महेश कुमार शर्मा, तुलसीदास, रेस्टा के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, अशोक कुमार आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

ट्रेंडिंग वीडियो