बीसलपुर बांध की लहरों में नाव पलटने से दो मछुआरों की मौत, लापता मछुआरे का शव २४ घण्टे बाद मिला
टोंकPublished: Sep 17, 2023 07:09:27 pm
टोंक. बीसलपुर बांध में लहरों की नाव पलटने से लापता हुए मछुआरे का शव दूसरे दिन रविवार को एसडीआरएफ टीम ने जलभराव स्थित दलवासा क्षेत्र से 24 घण्टे बाद निकाल लिया। पुलिस ने टोडारायसिंह सीएचसी में मृतक मछुआरे का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया। बांध में नाव हादसे के बीच मछली संवेदक के लोगों ने उत्तरप्रदेश के लापता हुए दो मछुआरों में एक का शव शनिवार को ही निकाल लिया था।


बीसलपुर बांध की लहरों में नाव पलटने से दो मछुआरों की मौत, लापता मछुआरे का शव २४ घण्टे बाद मिला
बीसलपुर बांध की लहरों में नाव पलटने से दो मछुआरों की मौत, लापता मछुआरे का शव २४ घण्टे बाद मिला
टोंक. बीसलपुर बांध में लहरों की नाव पलटने से लापता हुए मछुआरे का शव दूसरे दिन रविवार को एसडीआरएफ टीम ने जलभराव स्थित दलवासा क्षेत्र से 24 घण्टे बाद निकाल लिया। पुलिस ने टोडारायसिंह सीएचसी में मृतक मछुआरे का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया। बांध में नाव हादसे के बीच मछली संवेदक के लोगों ने उत्तरप्रदेश के लापता हुए दो मछुआरों में एक का शव शनिवार को ही निकाल लिया था।