टोंकPublished: Sep 08, 2023 06:07:08 pm
Kamlesh Sharma
टोंक से कारीगरी करके अपने गांव का ककोड़ आ रहे दो बाइक सवार के गुरुवार की देर शाम को पिकअप चालक ने टक्कर मार दी, इससे दोनों बाइक सवार की मौत हो गई।
उनियारा। टोंक से कारीगरी करके अपने गांव का ककोड़ आ रहे दो बाइक सवार के गुरुवार की देर शाम को पिकअप चालक ने टक्कर मार दी, इससे दोनों बाइक सवार की मौत हो गई।
सहायक उप निरीक्षक रतनलाल ने बताया कि बाइक सवार मनीष (21) पुत्र मदन बैरवा एवं कृष्ण (22) पुत्र रमेश चंद्र बैरवा दोनों निवासी का ककोड़ टोंक से कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कारीगरी का काम करके अपने गांव का ककोड़ आ रहे थे। तभी नया गांव के पास लोडिंग पिकअप ने उनके टक्कर मार दी, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए।