scriptबजरी से भरे दो डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली व रैकी कर रही कार को जब्त कर दो जनों को किया गिरफ्तार | Two people arrested after seizing a car racking gravel vehicles | Patrika News

बजरी से भरे दो डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली व रैकी कर रही कार को जब्त कर दो जनों को किया गिरफ्तार

locationटोंकPublished: Oct 17, 2019 09:39:22 am

Submitted by:

pawan sharma

Illegal mining of gravel: बजरी खनन व परिवहन पर कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने वाहन जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया है।
 

बजरी से भरे दो डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली व रैकी कर रही कार को जब्त कर दो जनों को किया गिफ्तार

बजरी से भरे दो डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली व रैकी कर रही कार को जब्त कर दो जनों को किया गिफ्तार

टोडारायसिंह. बजरी खनन व परिवहन पर कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने मंगलवार देर रात रैकी में प्रयुक्त कार को जब्त कर दो जनों को शांति भंग में गिरफ्तार किया। बल्कि भनक लगते ही मुख्य मार्ग छोडकऱ नजदीक सोहेला गांव में खड़े किए गए बजरी से भरे दो लावारिश ट्रकों को भी जब्त कर किया है।
read more:खड़े ट्रक से टकराया कंटेनर, केबिन में लगी आग से दो की मौत

तहसीलदार मनमोहन गुप्ता व थाना प्रभारी बंशीलाल मय जाप्ते के बरवास क्षेत्र में गश्त दौरान वाहनों की रैकी करते एक कार नजर आने पर एसआईटी ने उसे रोककर चालक से पूछताछ की। संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर कार को जब्त कर उसमें सवार फागी (जयपुर) निवासी राजू पुत्र नंदलाल गुर्जर व क्यारिया थाना फागी निवासी पप्पू पुत्र ईश्वर लाल जाट को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया है।
read more:मालपुरा में 7 दिन से चल रहे कर्फ्यू के कारण15 करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित

इधर, भनक लगते ही दो डंपर चालक बजरी से भरे डंपरों को बरवास-लाम्बा मुख्य मार्ग को छोडकऱ फरार हो गए। इधर, एसआईटी ने लावारिस हालत में मिले बजरी के दोनों डंपर जब्त कर टोडारायसिंह थाने में खड़ा करवाया है। इसी प्रकार बस्सी से कांकलवाड मार्ग पर एसआईटी ने बजरी से भरा ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है।
बजरी खनन में आठ वाहन जब्त
पीपलू (रा.क.).उपखंड क्षेत्र के लोहरवाड़ा स्थित माशी नदी में बजरी खनन, परिवहन व भंडारण पर एसआईटी ने कार्रवाई कर दो पॉक्लेन, दो जेसीबी, एक ट्रैक्टर, दो ट्रक, एक मोटरसाइकिल जब्त की है। वहीं खनन कर्ता मौके से भाग छूटे। इस दौरान एक ट्रैक्टर बिना नंबर भी मिला। इस दौरान रामबिलास जाट निवासी पीपलू ने जब्तशुदा बिना नंबरों की मोटरसाइकिल के साथ टीम के सदस्यों पर बाइक चढ़ाने का प्रयास करते हुए फरार हो गया।
read more:पूछताछ के लिए थाने में लाए युवक की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाने के बजाय लावारिस हालात में छोड़ा, ओर हो गई मौत

बजरी से भरी चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त
दूनी. दूनी पुलिस ने बंथली से खनन व परिवहन कर ले जाई जा रही बजरी से भरी चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की। थाना हैडकांस्टेबल देवनारायण गुर्जर ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर देवली तहसीलदार व पुलिस बंथली पहुंची। जहां चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बजरी भर कस्बे से गुजर रही थी।, जिन्हें जब्त किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो