टोंकPublished: Sep 16, 2023 08:42:39 pm
santosh Trivedi
Bisalpur Dam क्षेत्र में मत्स्य ठेके के तहत मछली पकडऩे गए मछुआरों की शनिवार को जलवासा के निकट तेज हवा व बारिश के दौरान कस्ती (छोटी नाव)पलटने से पानी में दो मछुआरे डूब गए।
टोंक। Bisalpur Dam क्षेत्र में मत्स्य ठेके के तहत मछली पकडऩे गए मछुआरों की शनिवार को जलवासा के निकट तेज हवा व बारिश के दौरान कस्ती (छोटी नाव)पलटने से पानी में दो मछुआरे डूब गए। अन्य साथियों ने कोशिश कर पानी में डूबे एक मछुआरें को निकाल लिया, वही दूसरे की तलाश जारी है। इधर, टोडारायसिंह सीएचसी लेकर आए एक मछुआरें का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवां शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।