scriptफसल काटने का उलाहना देने हुआ झगड़ा, दो पक्षों के सात जने हुए घायल | Two sides quarrel over harvesting | Patrika News

फसल काटने का उलाहना देने हुआ झगड़ा, दो पक्षों के सात जने हुए घायल

locationटोंकPublished: Sep 24, 2020 04:55:42 pm

Submitted by:

pawan sharma

फसल काटने का उलाहना देने हुआ झगड़ा, दो पक्षों के सात जने हुए घायल
 

फसल काटने का उलाहना देने हुआ झगड़ा, दो पक्षों के सात जने हुए घायल

फसल काटने का उलाहना देने हुआ झगड़ा, दो पक्षों के सात जने हुए घायल

टोडारायसिंह. रामपुरा स्थित एक खेत में फसल काटने का उलाहना देने पर कहासुनी के बाद दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में दो महिला समेत सात जने घायल हो गए। पुलिस ने परस्पर मारपीट के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई उदयलाल ने बताया कि बुधवार को रामपुरा स्थित खेत में फसल काटने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया, जिसमें एक पक्ष से देवालाल, रामअवतार, सवाईभोज व विमला, दूसरे पक्ष से देवकरण, भंवरलाल व सीता गुर्जर घायल हो गए, जिन्हें टोडारायसिंह सीएचसी में उपचार के भर्ती कराया गया।
इधर, घटना को लेकर रामअवतार ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि भंवरलाल, देवकरण, प्रधान, चौथमल, सीता समेत अन्य व्यक्ति एक राय होकर उसके खेत में खड़ी फसल को काट रहे थे। उलाहना देने पर उन्होंने कुल्हाड़ी व लकड़ी से हमला कर घायल कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष से भंवरलाल ने बताया कि स्वयं के खातेदारी खेत में वे फसल काट रहे थे। इसी बीच देवालाल, रामअवतार वगैरह ने हमलाकर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने परस्पर मारपीट के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानलेवा हमले के आरोप में एक, गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
निवाई. दत्तवास पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में एक जने को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रक्रिता चौधरी ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व गांव दहलोद में बीड की ढाणी में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। बुधवार को दत्तवास पुलिस ने खेलाराम पुत्र छीतर मीणा को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो