Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक पुलिस को मिली थी सूचना, चल रहा था गंदा खेल, 2 महिलाओं के साथ मिले 4 पुरुष, मचा हड़कंप

वेश्यावृति की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के आदेशानुसार एएसपी बृजेन्द्रसिंह भाटी के निर्देशन में डीएसटी व सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Rakesh Mishra

Apr 14, 2025

prostitution in Tonk

पत्रिका फोटो

राजस्थान के टोंक के सदर थाना पुलिस ने जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एकता नगर कॉलोनी में संचालित वेश्यावृति के ठिकाने पर छापा मारा। पुलिस ने वेश्यावृति में शामिल दो महिला समेत चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है।

उनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस आरोपी टोंक निवासी राजेन्द्र पुत्र सत्यनारायण, रमेश पुत्र लक्ष्मीनारायण, सोनू पुत्र रामलाल, मोहनी निवासी विष्णु पुत्र बजरंग, सदर थाना हाल दुर्गापुरा जयपुर तथा पश्चिम बंगाल हाल वैशालीनगर जयपुर निवासी दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने सात मोबाइल फोन तथा वेश्यावृति की राशि 8500 रुपए जब्त किए हैं।

बोगस ग्राहक बन पहुंची पुलिस

पुलिस को सूचना मिली थी वेश्यावृति का कारोबार किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के आदेशानुसार एएसपी बृजेन्द्रसिंह भाटी के निर्देशन में डीएसटी व सदर थाना पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची। जहां पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी ने बोगस ग्राहक तैयार कर दबिश दी। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें- वेश्यावृत्ति के आरोप में चार युवतियों सहित सात गिरफ्तार