14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bisalpur Dam: दोस्तों के साथ जयपुर से पिकनिक मनाने आए 2 युवक बीसलपुर बांध में डूबे, एक की हुई मौत

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध में डूबने से जयपुर निवासी 21 वर्षीय जोरावर सिंह राठौड़ नाम के युवक की मौत हो गई। जोरावर सिंह 4 दोस्तों के साथ जयपुर से बीसलपुर बांध पिकनिक मनाने आया था, इस दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई, जबकि एक युवक को बचा लिया गया।

टोंक

Kamal Mishra

Jun 20, 2025

tonk
वह जगह, जहां हादसा हुआ। फोटो: पत्रिका

Bisalpur Dam: टोंक। जयपुर से दोस्तों के साथ पिकनिक पर बीसलपुर बांध आए 4 युवकों में से एक युवकी की मौत हो गई, वहीं एक युवक को बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि 4 दोस्त जयपुर के सांगानेर इलाके से बीसलपुर बांध पर पिकनिक मनाने आए थे। नहाने के दौरान अचानक दो युवक पानी में डूबने लगे। इसमें से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक को बचा लिया गया।

बीसलपुर बांध क्षेत्र में बनी पवित्र दह में मानसून आगमन के साथ ही हादसे की शुरुआत हो गई है। शुक्रवार को जयपुर के सांगानेर इलाके से दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए एक युवक की पवित्र दह में डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि 4 युवक शुक्रवार दोपहर जयपुर के सांगानेर से बांध स्थल पर पिकनिक मनाने आए थे।

देखते ही देखते एक युवक पानी में समाया

4 युवकों में से 2 युवक पवित्र दह में नहाने का लुत्फ उठा रहे थे, वहीं अन्य बाहर खड़े थे। ‌नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इस पर पास ही बैठे स्थानीय नाव चालकों ने एक युवक को समय रहते बचाकर पानी से बाहर निकाल लिया, वहीं दूसरा देखते ही देखते गहरे पानी के आगोश में समा गया।

2 घंटे के बाद निकला युवक का शव

सूचना पर मौके पर पहुंचे देवली थानाधिकारी दौलत राम गुर्जर ने पुलिस टीम व स्थानीय नाविकों के सहयोग से दो घंटे की मशक्कत के बाद पानी में डूबे युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक जयपुर के सांगानेर स्थित माला की ढाणी निवासी जोरावर सिंह राठौड़ (21) पुत्र माला सिंह है। शव को देवली चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : 67 किमी डबल लेन सड़क की सौगात, 90 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, इन इलाकों से गुजरेगी MDR Road