scriptUncontrollable dumper crushes woman drinking tea outside hotel | मौत बनकर आया बेकाबू डम्पर, होटल के बाहर चाय पी रही महिला को कुचला | Patrika News

मौत बनकर आया बेकाबू डम्पर, होटल के बाहर चाय पी रही महिला को कुचला

locationटोंकPublished: Jul 16, 2023 05:19:48 pm

Submitted by:

pawan sharma

घाड़ थाना क्षेत्र के नगरफोर्ट मार्ग स्थित चंदवाड़ गांव के चौराहे पर गिट्टी से भरे बेकाबू डम्पर ने होटल के बाहर सडक़ किनारे बैठ चाय पी रही महिला को कुचल दिया। इससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

 

मौत बनकर आया बेकाबू डम्पर, होटल के बाहर चाय पी रही महिला को कुचला
मौत बनकर आया बेकाबू डम्पर, होटल के बाहर चाय पी रही महिला को कुचला
दूनी. घाड़ थाना क्षेत्र के नगरफोर्ट मार्ग स्थित चंदवाड़ गांव के चौराहे पर गिट्टी से भरे बेकाबू डम्पर ने होटल के बाहर सडक़ किनारे बैठ चाय पी रही महिला को कुचल दिया। इससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। थाना एएसआई राजेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि मृतक महिला बड़ोदिया थाना बनेठा निवासी फोरन्ती (35) पत्नी हेमराज मीणा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.