टोंक

अनियंत्रित हुई पिकअप विद्युत खम्भे से टकराई, चालक की मौके पर हुई मौत

टायर फटने से अनियंत्रित हुई पिकअप विद्युत खम्भे से टकरा कर पलट गई
 

टोंकNov 16, 2017 / 07:12 am

pawan sharma

लाम्बाहरिसिंह.. पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से शव को मालपुरा अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया।

लाम्बाहरिसिंह. जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाइवे पर स्थित इंदोली गांव समीप मंगलवार रात टायर फटने से अनियंत्रित हुई पिकअप विद्युत खम्भे से टकरा कर पलट गई। इससे चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से शव को मालपुरा अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया। वही खम्भा टूटने से इंदौली गांव की आपूर्ति ठप हो गर्ई।
 

थाना प्रभारी गंगाराम ताखर ने बताया कि मृतक चालक देशमा निवासी मुकेश जाट (23) है, जो पिकअप को लेकर केकड़ी से मालपुरा जा रहा था। बुधवार सुबह चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर मृतक चालक के चाचा रामस्वरुप जाट ने मामला दर्ज कराया। इधर ,खम्भा टूटने से इंदौली गांव में रातभर विद्युत आपूर्ति ठप रही।
 

टे्रलर पुलिया से गिरा
देवली. राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोही गांव के समीप बुधवार सुबह सीमेन्ट से भरा अनियंत्रित टे्रलर पुलिया से नीचे जा गिरा। हालांकि ट्रेलर के समय रहते नियंत्रित हो जाने से बड़ा हादसा टल गया। वहीं चालक व खलासी चोटिल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे मेें चालक जगदीश बैरवा व दिनेश बैरवा निवासी काछोल जिला भीलवाड़ा चोटिल हुए।
 

वे चित्तौडगढ़़ से सीमेन्ट के कट्टे भरकर सवाईमाधोपुर स्थित चौथ का बरवाड़ा जा रहे थे। इस बीच सुबह 4.30 बजे करीब चालक को नींद का झौंका आया। इस दौरान ट्रेलर सिरोही अण्डरपास पर चढ़ रहा था। इसके चलते टे्रलर अनियंत्रित होकर पुलिया पर लगी रैलिंग तोड़ता हुआ नीचे कूद गया। वहीं समीप स्थित दुकान के टीनशेड से जा टकरा गया।
 

अचानक हुए हादसे से ग्रामीण जाग गए। उन्होंने चालक व खलासी को बाहर निकालकर मरहम-पट्टी कराई। हादसे के बाद ट्रेलर भी क्षतिग्रस्त हो गया। टे्रलर के पीछे के हिस्से के दो पहिए खुलकर अलग हो गए। उल्लेखनीय है कि सिरोही अण्डरपास पुलिया पर पहले भी कई बार वाहन रैलिंग तोडकऱ नीचे गिर चुके हंै।
 

कार ठेले से टकराई, अफरा-तफरी मची
देवली. शहर में मंगलवार रात जहाजपुर चुंंगी नाका पर अनियंत्रित होकर कार पास खड़े ठेले से जा टकराई। इस दौरान हुए हादसे से अफरा-तफरी मच गई, लेकिन लोग बाल-बाल बच गए। हनुमाननगर पुलिस हैडकांस्टेबल नजमुस्साकिब ने बताया कि कार चालक क्षेत्र के गांगीथला गांव निवासी है। वह देवली से अपने गांव लौट रहा था।
 

इस दौरान तेज रफ्तार के चलते कार चौराहे से मुड़ नहीं पाई। इससे कार अनियंत्रित होकर महेश नर्सिंग होम के समीप खड़े ठेले से जा टकरा गई। इससे ठेला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई, लेकिन क्षेत्राधिकार नहीं होने के चलते पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकी। इधर, हनुमाननगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली तथा कार को थाने ले गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.