scriptस्काउट गाइड खेलकूद प्रतियोगिता में उनियारा ने बाजी मारी, बनेठा दूसरे स्थान पर रहा | Uniara kills in competition | Patrika News

स्काउट गाइड खेलकूद प्रतियोगिता में उनियारा ने बाजी मारी, बनेठा दूसरे स्थान पर रहा

locationटोंकPublished: Aug 12, 2018 06:08:50 pm

Submitted by:

pawan sharma

हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय टोंक के तत्वावधान में स्काउट गाइड खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन टैगोर बाल शिक्षण संस्थान में किया गया।
 

Sports Competition

सामूहिक रूप से स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल उनियारा ने प्रथम स्थान एवं द्वितीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनिया केदार व राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल बनेठा रही।

टोंक. हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय टोंक के तत्वावधान में स्काउट गाइड खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन टैगोर बाल शिक्षण संस्थान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष विष्णु शर्मा रहे।
इस अवसर पर टैगोर स्कूल निदेशक अविनाश जैन, प्राचार्य हेमन्त यादव, एकलव्य टीटी कॉलेज राजेश, चारू जैन, शारीरिक शिक्षक सरफराज खान,चन्द्रप्रकाश सिहाग, सुशीक कडवा ने प्रतियोगिता का संचालन किया।

प्रतियोगिता में 100-200-400 मीटर दौड़, गोला फैंक, तस्तरी फैंक, लम्बी कूद, भाला फैंक, प्रतियोगिताएं हुई। जिला संगठक हनुमान चौधरी ने बताया हनुमान चौधरी ने सामूहिक रूप से स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल उनियारा ने प्रथम स्थान एवं द्वितीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनिया केदार व राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल बनेठा रही।
मालपुरा. श्रीराधा कृष्ण सेवा समिति डिग्गी के तत्वावधान में नवयुवक मण्डल रजक धोबी बसीटा समाज की ओर से पुरानी तहसील स्थित मालियों की बगीची में प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि गिरधारी लाल कठूमरिया रहे।
इस अवसर पर केकड़ी अध्यक्ष रतनलाल लील, कजोडमल, महावीर प्रसाद बाटी, प्रेमकुमारी चौहान, समिति अध्यक्ष हीरालाल लील, रामप्रसाद खत्री ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व शैक्षणिक प्रतिभाओं प्रतीक चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। वही समिति सरक्षंक रामलाल फौजी ने आभार व्यक्त किया।

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया
निवाई. झिलाय रोड स्थित गौड़ ब्राह्मण समाज की धर्मशाला में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि मधुसूदन शर्मा एवं अध्यक्षता कर रहे भाजपा शहर अध्यक्ष रामअवतार शर्मा द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि मधुसूदन शर्मा ने कहा कि सम्मान से प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा समाज धरोहर है। अध्यक्षता कर रहे शहर अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने कहा कि प्रतिभा ही समाज का नाम रोशन करती है।
इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गिरधारीलाल पंडा, अवधेश शर्मा, समाज के अध्यक्ष रामलाल पंडा, द्वारका शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, बृजमोहन शर्मा, भगवान सहाय शर्मा, पवन शर्मा, मुंशी पंडा, राधामोहन तिवाड़ी, कैलाश घाटी, संजय कावट एवं विनोद तिवाड़ी आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो