शनिवार तक 1034 ने कराया वैक्सीनेशन, रविवार को भी हो रहा है टीकाकरण
शनिवार तक 1034 ने कराया वैक्सीनेशन, रविवार को भी हो रहा है टीकाकरण

टोंक. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रविवार को अवकाश के दिन भी टीकाकरण किया गया। इससे पहले रविवार को टीकाकरण की छुट़्टी रहती आई है। अब रविवार को भी छ जगहों पर कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार यादव ने बताया कि उच्चाधिकारियों व विभाग की ओर से जारी निर्देर्शों के अनुसार रविवार को भी टीकाकरण का आयोजन किया गया है।
यादव ने बताया कि शनिवार को प्रथम चरण के पांचवे दिन जिले में छ स्थानों पर 298 का टीकाकरण किया गया है। जिनमें सीएचसी उनियारा में 56, सीएचसी डिग्गी में 57, सीएचसी देवली में 75, सीएचसी छान में 24, यूपीएचसी हाऊसिंगबोर्ड टोंक में 46 व एमसीएच टोंक में 40 का टीकाकरण किया गया।
170 पुरूष व 128 महिलाओं का हुआ टीकाकरण
शनिवार को छ स्थानों पर 170 पुरूष व 128 महिलाओं का टीकाकरण किया गया है। जिनमें से टोंक एमसीएच में 10 पुरूष व 30 महिला, यूपीएचसी हाऊसिंगबोर्ड टोंक में 8 पुरूष व 38 महिला, छान में 16 पुरूष व 8 महिला, डिग्गी में 13 पुरूष व 44 महिला, देवली में 56 पुरूष व 19 महिला व उनियारा में 47 पुरूष व 9 महिलाओं का वैक्सीनेशन किया गया है।
पांचवे दिन तक केन्द्रवार महिला पुरूष की संख्या
प्रथम चरण के पांचवें दिन 23 जनवरी शनिवार तक महिला व पुरूष सहित 1034 का टीकाकरण हो चुका है। जिसमें टोंक ब्लॉक तीन स्थानों पर 231 पुरूष व 130 महिला, निवाई में 101 पुरूष व 87 महिला, मालपुरा में 76 पुरूष व 41 महिला, झिलाई में 35 पुरूष व 65 महिला व देवली में पुरूष 118 व 45 महिलाओं का टीकाकरण हुआ है। इनमें 645 पुरूष व 389 महिलाएं शामिल है।
आज यहां पर हो रहा है टीकाकरण
डॉ यादव ने बताया कि रविवार को सीएचसी अलीगढ़, टोडारायसिंह, अरनीया केदार, निवाई, दूनी व यूपीएचसी हाऊसिंगबोर्ड टोंक पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसी प्रकार सीएचसी अलीगढ़, टोडारायसिंह, पीपलू, यूपीएचसी हाऊसिंगबोर्ड टोंक , रामीदेवी नर्सिग इंस्टी़ट्यूट, व अग्रवाल अस्पताल टोंक में सोमवार 25 जनवरी को भी टीकाकरण किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज