टोंक

2 वर्ष से नहीं हैं चिकित्सक, ग्रामीणों ने पशु चिकित्सालय पर किया प्रदर्शन

animal Hospital: पशु चिकित्सालय पर 2 वर्ष से पशु चिकित्सक का पद रिक्त होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को पशु चिकित्सालय के बाहर खड़े होकर प्रदर्शन किया।

टोंकDec 13, 2019 / 09:48 am

pawan sharma

2 वर्ष से नहीं हैं पशु चिकित्सक, ग्रामीणों ने पशु चिकित्सालय पर किया प्रदर्शन

निवाई. गांव दत्तवास में पशु चिकित्सालय पर 2 वर्ष से पशु चिकित्सक का पद रिक्त होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को पशु चिकित्सालय के बाहर खड़े होकर प्रदर्शन किया। दशरथसिंह चौहान, किशन बैरवा, सुरेश मीणा, लालाराम मीणा, जगदीश गुर्जर, सीताराम खटीक, कजोड़ बैरवा, छोटू मीणा, मंगलराम मीणा, लालचंद अग्रवाल, राजेश गुप्ता, सांवलराम मीणा सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि गांव हिंगोनिया, जगसरा, सीपुरा, भगवतपुरा, लुणेरा, कुरावदा, सहित आस-पास के करीब 2 दर्जन से अधिक गांवों के पशुपालकों को पशु चिकित्सक नहीं होने से दूर दराज जाना पड़ता हैं और पशु चिकित्सालय में चिकित्सक नहीं होने से चिकित्सालय भी अनुपयोगी साबित हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया है कि 2 वर्ष से पशु चिकित्सक का पद रिक्त होने से पशुपालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रतिदिन इस पशु चिकित्सालय में लगभग 50 से अधिक पशुओं की जांच की जाती है, लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण इस चिकित्सालय की व्यवस्था दिनों-दिन खराब हो रही है।
पशुपालकों द्वारा इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारियों को चिकित्सक लगाने की मांग कर चुके हैं, फिर भी आज तक पशु चिकित्सक नहीं लगाया जा रहा है, जिससे बीमार मवेशियों का निजी चिकित्सकों से महंगे दामों पर बीमार पशुओं का उपचार करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विधायक प्रशांत बैरवा को भी ज्ञापन देकर पशु चिकित्सक की नियुक्ति की मांग की है।
संग्रहण केन्द्र बनाने की मांग, ज्ञापन सौंपा
मालपुरा. राजकीय महाविद्यालय में स्वयंपाठी छात्रों के परीक्षा आवेदन पत्र जमा करवाने के लिए संग्रहण केन्द्र बनाने एवं परीक्षा केन्द्र आवंटित करने की मंाग को लेकर गुरुवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अजमेर के कुलपति के नाम उपखण्ड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा।
छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल सैनी, अभिषेक पाराशर, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष श्रवण गुर्जर, जुगराज सिंह, रघुवीर प्रसाद, मेहराम गुर्जर, गोविन्द जांगिड, सहित कई विद्यार्थियों ने ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय में स्वयंपाठी छात्रों के परीक्षा आवेदन पत्र संग्रहण केन्द्र बनाने एवं महाविद्यालय में स्वयंपाठी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र आवंटित करने की मांग की।

Home / Tonk / 2 वर्ष से नहीं हैं चिकित्सक, ग्रामीणों ने पशु चिकित्सालय पर किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.