इसमें पीडि़ता ने बताया कि गत 25 अप्रेल को बस स्टैण्ड पर बैठी थी। जहां पर चौथू दरोगा ने उसको अपनी पत्नी के कपड़े घर पर ले जने के लिए बोला। कपड़े लेकर चौथू दरोगा के घर पर गई थी। जहां पर नन्दा दरोगा व उसकी पत्नी ने बंधक बनाकर मारपीट की है। इन लोगों ने बीच बचाव करने आए मेरे बेटे के साथ भी मारपीट कर दी।
बंधक बनाने का वीडियो भी बनाया है। पुलिस ने महिला के साथ मारपीट व सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज कर लिया है।मामले में जांच मालपुरा सीईओ सुशील मान द्वारा की जा रही है।थाना अधिकारी ङ्क्षसह ने बताया कि इस मामले में नन्दलाल दरोगा व चौथू दरोगा निवासी पारली को गिरफ्तार किया है।
महिला के साथ मारपीट एवं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है। इसके बाद वीडियो वायरल होने की जांच पड़ताल की गई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
सुशील मान, पुलिस उपाधीक्षक, मालपुरा
सुशील मान, पुलिस उपाधीक्षक, मालपुरा
अभद्रता करने पर गिरफ्तार
पचेवर. पुलिस ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने पर एक जने को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी नरेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि मालपुरा जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता तारा स्वामी ने शिकायत की थी कि कर्मचारियों की टीम नगर गांव जाने वाली पेयजल की राइङ्क्षजग लाइन से अवैध कनेक्शन विच्छेद करने के लिए आवड़ा गांव गई थी।
जहां पर ग्रामीण रामलाल (घोडला) पुत्र मुन्ना के द्वारा पेयजल की लाइन में अवैध कनेक्शन करके पानी को ङ्क्षसचाई के उपयोग में ले रहा था। जहां पर रामलाल ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अभद्रता की है। इसी के साथ आरोपी ने मालपुरा जलदाय विभाग में जाकर कहासुनी करने के साथ हंगामा कर दिया। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी रामलाल को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।