पेयजल व बिजली संकट से त्रस्त लोगों का टूट रहा सब्र का बांध, आपूर्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगा किया प्रदर्शन
कई बार कर्मचारियों व अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।

बंथली. पेयजल संकट को लेकर दूनी की रैगर-बैरवा बस्ती व चांदसिंहपुरा गांव के लोगों ने मंगलवार को दूनी-घाड़ मार्ग पर दो अलग-अलग स्थानों पर पत्थर व झाडिय़ां लगा मार्ग जामकर दिया। सूचना पर तहसीलदार तेजपाल गोठवाल व थानाप्रभारी घीसालाल राव पहुंचे और जलदाय विभाग के अभियंताओं से बात कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने जाम खोला।
जाम तीन घंटे बाद खोला गया। इसके चलते सडक़ के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। जलदाय विभाग की ओर सुचारू एवं समय पर पेयजल उपलब्ध कराने, खराब हैडपम्पों व टूटे नाले की मरम्मत की मांग को लेकर दूनी रैगर-बैरवा बस्ती के ग्रामीणों ने दूनी-घाड़ मार्ग पर पत्थर व झाडिय़ां लगा जाम लगा दिया। विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
बाद में तहसीलदार व थानाप्रभारी ने समझाइस कर दो घंटे बाद जाम खुलवा मार्ग सुचारू कराया। ग्रामीण प्रहलाद रैगर, पंकज सहित अन्य ने बताया कि कई बार कर्मचारियों व अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।
इधर, चांदसिंहपुरा के युवाओं, महिलाओं एवं पुरुषों ने पेयजल एवं बिजली समस्याओं को लेकर दूनी-घाड़ मार्ग पर पत्थर एवं झाडिय़ां लगाकर जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार एवं थानाप्रभारी ने समझाइस का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण जलदाय एवं बिजली निगम के अभियंताओं को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे।
इसके बाद मौके पर ही ग्रामीणों की अधिकारियों से मोबाइल फोन पर वार्ता करा जल्दी ही समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। इसके बाद बाद जाम खुला। वार्ड पंच ईश्वरसिंह सोलंकी, प्रेमलाल गुर्जर, रामसिंह सोलंकी, बाबूलाल खाती ने बताया कि जगह-जगह हाइटेंशन लाइन के तार झूले हुए हैं।
इससे गत दिनों एक बालक की मौत भी हो गई, लेकिन निगम की ओर से तारों को ऊपर नहीं बांधा गया। वहीं बीसलपुर परियोजना का पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों को दूर-दराज से पेयजल लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है।
सबसे अधिक परेशानी मवेशियों को लेकर हो रही है।
पुलिस और ग्रामीणों में हुई तनातनी
दूनी के रैगर-बैरवा बस्ती के लोगों ने भी अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाने के बाद पुलिस व ग्रामीणों के बीच तनातनी भी हुई। ग्रामीणों ने समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर फिर से जाम लगाने की चेतावनी दी। रैगर-बैरवा बस्ती व चांदसिंहपुरा ग्रामीणों की ओर दूनी-घाड़ मार्ग पर जाम लगाए जाने की सूचना पर जाम स्थल को लेकर पुलिस व प्रशासन असमंजस में पड़ गए। थानाप्रभारी मय दूनी की रैगर-बैरवा बस्ती में पहुंच समझाइस कर जाम खुलवा दिया, लेकिन चांदसिंहपुरा गांव में जाम लगाने की सूचना मिली तो उनको समझ में आया कि जाम दो जगह लगा है। बाद में चांदसिंहपुरा जाकर जाम खुलवाया।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज