scriptरात्रि चौपाल में एडीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुन अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश | Villagers heard problems in night chaupal | Patrika News

रात्रि चौपाल में एडीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुन अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश

locationटोंकPublished: Mar 03, 2021 06:14:02 pm

Submitted by:

pawan sharma

देवल गांव में राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर मंगलवार देर शाम को अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल की अध्यक्षता में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं के सम्बधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल में एडीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुन अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश

रात्रि चौपाल में एडीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुन अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश

लाम्बाहरिसिंह. क्षेत्र के देवल गांव में राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर मंगलवार देर शाम को अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल की अध्यक्षता में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं के सम्बधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। चौपाल में बिना मास्क आए ग्रामीणों को परिसर से बाहर भेज दिया गया। चौपाल को सम्बोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि एक भी लाभार्थी योजना से वंचित नहीं रहने की बात कही।
इससे पहले अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीण पोखर माली ने मालियों के मोहल्ले से पनघट तक सीसी निर्माण व नाला निर्माण कर लाम्या जुनारदार गांव रास्ते तक पानी निकासी व्यवस्था करने समेत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारदीवारी ऊचांई निर्माण करने व सटाकर हुए अतिक्रमण हटाने की मांग कर प्रार्थना पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने देवल पंचायत के गांवों में चरागाह भूमि का सीमा ज्ञान कर अतिक्रमण हटाने व जर्जर आंगनबाड़ी मरम्मत कराने की मांग की।
चतरपुरा गांव से आए ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी भवन निर्माण कराने व आसन जोगियान गांव तक ग्रेवल सडक़ मरम्मत कार्य कराने समेत अन्य समस्याएं रखी। चौपाल में लाभार्थी सपना व अन्य ने पालनहार योजना किस्त नहीं मिलने की समस्या पर एडीएम ने मौके सम्बधित विभाग के अधिकारी को निस्तारण करने के निर्देश दिए। एडीएम ने ग्रामीणों की अन्य समस्याओं के निस्तारण के निर्देश।
इस दौरान मालपुरा तहसीलदार गम्भीर सिंह, नायब तहसीलदार हंसराज जाट, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमा शंकर स्वामी, नोडल प्रभारी वरिष्ठ पशु चिकित्सक अनिल कुमार परतानी, ग्राम विकास अधिकारी हरिराम गुर्जर समेत सभी विभागों के अधिकारी ,कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।
विकास कराए जाने पर हुई चर्चा

मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी में अग्रवाल सेवा सदन में बौंली स्थित माताजी मंदिर के विकास को लेकर बैठक हुई। बैठक में सीताराम जैन डिग्गी को सभा अध्यक्ष, महेंद्र जैन लावा वाले हाल निवासी जयपुर को मंत्री मनोनीत किया गया। वहीं बैठक में प्रेमचंद जैन बड़ागांव वाले ने मंदिर में करवाए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में विकास को लेकर आगामी 31 मार्च को वार्षिक समारोह आयोजन करने को लेकर भी चर्चा की जाकर समिति का गठन किया गया, जिसमें समिति में परम संरक्षक जतन जैन इंदौर, संरक्षक सोहन लाल जैन लावा, अध्यक्ष सीताराम डिग्गी, उपाध्यक्ष बाबूलाल भरनी, अनूप भरनी, बाबूलाल टोंक, महामंत्री महावीर वकील डिग्गी, मंत्री उत्तम चंद जैन लावा, कोषाध्यक्ष घासी लाल मालपुरा, निर्माण संयोजक प्रेमचंद बड़ा गांव, प्रचार प्रसार महेंद्र लावा, मनोज जैन जयपुर तथा कार्यकारिणी सदस्यों में दिनेश जैन कोटा, महेंद्र जैन जयपुर, अशोक जैन जयपुर को मनोनीत किया जाकर विकास के कार्य पर चर्चा की गई। बैठक में हनुमान जैन, पारस कनोई, महावीर खाल्या, रमेश, सुगन चंद, धर्मचंद, अशोक, अनिल, अशोक, रामलाल, पदम चंद, राजेंद्र, शिखर कनोई, सोहन लाल जैन सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो