बिजली कटौती से गांव में पेयजल की जलापूर्ति ठप है। वार्ड पंच हनुमान बोहरा ने बताया कि वार्ड 18, 19 व 12 में पिछले कई दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। क्षेत्र में गर्मी का तापमान 43 डिग्री होने के बाद भी विद्युत निगम द्वारा अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। इन दिनों विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है।
बिजली नहीं आने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांवों में 12-14 घण्टे तक बिजली कटौती की जाने से समय पर पेयजल आपूर्ति नहीं होने से महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस दौरान सरपंच प्रेम देवी, पंचायत समिति सदस्य संतोष देवी, घनश्याम गुर्जर, कैलाश दरोगा, भंवर लाल रैगर, रमेश चन्द, हनुमान कुम्हार, सुरेश सैनी ने प्रशासन से जल्द बिजली व पेयजल की समस्या का समाधान करने की मांग की है।
पावर हाउस से बिजली की कटौती नहीं की जाती है। आगे से लोड सेङ्क्षटग होने के कारण गांव में बिजली नहीं आती है। कस्बे में अधिक समय तक बिजली आपूर्ति के प्रयास किए जा रहे हैं।
लोकेश मीणा, लाइनमैन पचेवर
उपखंड प्रशासन ने की बिजली के सदुपयोग की अपील देवली. गहराते बिजली संकट के चलते उपखण्ड अधिकारी भारत भूषण गोयल ने सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें सरकारी कार्यालय में अनावश्यक बिजली का दुरुपयोग रोकने एवं जरूरत अनुसार उपयोग के निर्देश दिए है। आमजन से भी अपील करते हुए कहा इस समय बिजली बचत के हरसंभव प्रयास करे।
उपखंड प्रशासन ने की बिजली के सदुपयोग की अपील देवली. गहराते बिजली संकट के चलते उपखण्ड अधिकारी भारत भूषण गोयल ने सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें सरकारी कार्यालय में अनावश्यक बिजली का दुरुपयोग रोकने एवं जरूरत अनुसार उपयोग के निर्देश दिए है। आमजन से भी अपील करते हुए कहा इस समय बिजली बचत के हरसंभव प्रयास करे।
उपखण्ड अधिकारी ने ब्लॉक स्तरीय बैठक में बिजली एवं पानी के मुद्दे पर व्यापक चर्चा की गई। इन दिनों प्रदेश में बिजली की बढ़ती मांग एवं कम सप्लाई से हो रही कटौती से हर क्षेत्र प्रभावित है। भीषन गर्मी में बिजली कटौती से पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित है। साथ ही परीक्षाओं के चलते विधार्थियों व विधालयों में भी परेशानी है।
बैठक में सभी अधिकारियों को अपने कार्यालयों एवं अधीनस्थ कर्मचारियों के कक्ष में मौजूद नहीं होने पर बिजली बंद रखने के निर्देश दिए है। ताकि बिजली का सदुपयोग हो सके। बिना कारण बिजली जलाने एवं पंखे,कूलर चालू रखने से बिजली का दुरूपयोग है। जिसको रोकना जरूरी है। आमजन से भी अपील की है।