7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब प्रशासन ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने रोके अवैध बजरी वाहन, एक घंटा लगा जाम, फिर भी अधिकारी पहुंचने में रहे नाकाम

Tonk News : राजमहल कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी में पिछले कई महीनों से बजरी माफियाओं की ओर से प्रशासन की अनदेखी के चलते अवैध बजरी खनन का कार्य जोरों पर है।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

kamlesh sharma

Dec 03, 2024

illegal gravel vehicles

ग्रामीणों ने रोके अवैध बजरी वाहन

टोंक। राजमहल कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी में पिछले कई महीनों से बजरी माफियाओं की ओर से प्रशासन की अनदेखी के चलते अवैध बजरी खनन का कार्य जोरों पर है। यहां दौड़ते अवैध बजरी वाहनों की रफ्तार भी बेलगाम होकर आए दिन हादसों को अंजाम दे रहे है। मंगलवार सुबह गांव के युवाओं का ग़ुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने गांव के छत्तरी चौराहे पर अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रूकवा लिया जिससे चौराहे पर एक घंटे तक जाम लग गया।

इसकी जानकारी होते ही अवैध बजरी खनन माफिया में हड़कंप मच गया। बजरी से भरे वाहन इधर-उधर गलियों में छुपाने लग गए। जाम के चलते अन्य वाहन भी जाम में फंस गए। करीब एक घंटे तक चले इस मामले की जानकारी के बाद भी बजरी वाहनों पर कार्रवाई के प्रशासन का कोई नुमाइंदा मौके पर नहीं पहुंचा। बाद में गांव के नाराज लोगों व वाहन चालकों ने गांव के बीच बाजार में बजरी वाहन धीमी गति से निकालने पर सहमति बनने पर जाम हटाया गया। इससे पहले ग्रामीण बार बार उच्चाधिकारियों के साथ ही जिले के खनिज विभाग व जिला कलक्टर तक से गुहार लगा चुके हैं। मगर फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

नहीं दे रहे ध्यान

अवैध बजरी वाहनों के साथ ही अन्य वाहनों की तेज रफ्तार को लेकर पूर्व में कई हादसे हो चुके हैं। गत दिनों गांवड़ी गांव में एक किशोर घायल हो चुका है। जिससे नाराज लोगों ने देवली सड़क मार्ग पर जाम भी लगाया था। वहीं मंगलवार को राजमहल में लोगों की ओर से बजरी वाहन रोक लिए। फिर भी अवैध बजरी के नाम पर प्रशासन टस से मस तक नही हुआ। वहीं दिनभर बजरी वाहन दौड़ते दिखाई दिए।

एक तरफ लीज से खनन दूसरी तरफ चीरहरण

जानकारी के अनुसार बनास नदी के टोडारायसिंह तन क्षेत्र में गत दिनों खनिज विभाग की ओर से लीज होने के चलते बजरी खनन चालू है। वहीं देवली तन में लीज नहीं होने के कारण अवैध बजरी खनन माफिया की ओर से अवैध खनन कर बनास नदी का चीरहरण किया जा रहा है। लीज धारक के वाहन तो बनास नदी से सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकल रहे हैं। वहीं अवैध बजरी खनन के लिए दौड़ते वाहन दिन-रात निकटवर्ती गांव कस्बों के मुख्य बाजार व तंग गलियों से तेज रफ्तार से गुजर रहे हैं।

इनका कहना है
राजमहल के करीब बनास नदी से अवैध बजरी खनन व तेज रफ्तार से दौड़ते वाहनों की शिकायतों को लेकर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगा रखी है। अगर इनकी तैनाती गलत जगह पर है तो बनास के करीब लगाने के प्रयास करेंगे।
डॉ. सौम्या झा, जिला कलक्टर, टोंक