नहीं दे रहे ध्यान
अवैध बजरी वाहनों के साथ ही अन्य वाहनों की तेज रफ्तार को लेकर पूर्व में कई हादसे हो चुके हैं। गत दिनों गांवड़ी गांव में एक किशोर घायल हो चुका है। जिससे नाराज लोगों ने देवली सड़क मार्ग पर जाम भी लगाया था। वहीं मंगलवार को राजमहल में लोगों की ओर से बजरी वाहन रोक लिए। फिर भी अवैध बजरी के नाम पर प्रशासन टस से मस तक नही हुआ। वहीं दिनभर बजरी वाहन दौड़ते दिखाई दिए।एक तरफ लीज से खनन दूसरी तरफ चीरहरण
जानकारी के अनुसार बनास नदी के टोडारायसिंह तन क्षेत्र में गत दिनों खनिज विभाग की ओर से लीज होने के चलते बजरी खनन चालू है। वहीं देवली तन में लीज नहीं होने के कारण अवैध बजरी खनन माफिया की ओर से अवैध खनन कर बनास नदी का चीरहरण किया जा रहा है। लीज धारक के वाहन तो बनास नदी से सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकल रहे हैं। वहीं अवैध बजरी खनन के लिए दौड़ते वाहन दिन-रात निकटवर्ती गांव कस्बों के मुख्य बाजार व तंग गलियों से तेज रफ्तार से गुजर रहे हैं।राजमहल के करीब बनास नदी से अवैध बजरी खनन व तेज रफ्तार से दौड़ते वाहनों की शिकायतों को लेकर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगा रखी है। अगर इनकी तैनाती गलत जगह पर है तो बनास के करीब लगाने के प्रयास करेंगे।
डॉ. सौम्या झा, जिला कलक्टर, टोंक