scriptJanmashtmi 2022 : गांधी गो शाला में साकार हुआ वृंदावन, राधा-कृष्ण प्रतियोगिता में 125 बच्चों ने लिया भाग | Vrindavan became a reality in Gandhi Go Shala | Patrika News

Janmashtmi 2022 : गांधी गो शाला में साकार हुआ वृंदावन, राधा-कृष्ण प्रतियोगिता में 125 बच्चों ने लिया भाग

locationटोंकPublished: Aug 19, 2022 06:48:31 pm

Submitted by:

pawan sharma

जन्माष्टमी पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में स्थानीय गांधी गो शाला में श्री कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धर अपनी प्रातुतियां दी।
 

Janmashtmi 2022  : गांधी गो शाला में साकार हुआ वृंदावन, राधा-कृष्ण प्रतियोगिता में 125 बच्चों ने लिया भाग

Janmashtmi 2022 : गांधी गो शाला में साकार हुआ वृंदावन, राधा-कृष्ण प्रतियोगिता में 125 बच्चों ने लिया भाग

टोंक. जन्माष्टमी पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में स्थानीय गांधी गो शाला में श्री कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धर अपनी प्रातुतियां दी। कार्यक्रम संयोजक भगवान भण्डारी ने बताया कि टोंक की धरा पर इस प्रकार का पहली बार सनातन संस्क्रति को जीवंत करने का आयोजन किया गया । जिसमे 125 बच्चे कृष्ण स्वरूप बन कर प्रतियोगिता में शामिल हुए है।
भंडारी ने बताया कि जूनियर ओर सीनियर वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता के 3-3 राउंड करने के बाद निर्णायक मंडल में शामिल किरण त्रिपाठी ममता, जाट ओर डॉ शनु बंसल ने अपने निर्णय घोषित किये जिनमें सीनियर ग्रुप में मनी जैन प्रथम, हरशिल सैनी द्वितीय व पूर्वांश अग्रवाल तृतीय रहे। इसी प्रकार जूनियर ग्रुप में क्रियान शर्मा प्रथम, रितिशा सिंघल द्वितीय व मितांश अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।
भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतियोगिता के साथ सामूहिक गो सेवा का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । इसमें सभी पधारे श्रद्धालुओं ने हरे चारे व गुड़ से गायों की सेवा की। इस बीच नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, भजन पर सभी श्रद्धालु स्त्री-पुरुष थिरक उठे । गो शाला प्रांगण में पूरा वातावरण कृष्ण मय हो वृंदावन से दर्शन साकार सा हो गया । कार्यक्रम में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के सभी पदाधिकारीयों का योगदान रहा।
3 घण्टे चले इस कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन युवा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र गर्ग ने किया साथ ही कार्यक्रम के अंत मे संगठन जिलाध्यक्ष राजीव बंसल व शहर युवाध्यक्ष रोहित जैन ने पधारे सभी श्रद्धालुओं ओर गोशाला समिति का आभार व्यक्त किया। इस दौरान महासम्मेलन के अध्यक्ष राजीव बंसल, राजेन्द्र गोयल, श्री व्यापार महसभा के मनीष बंसल, गोशाला के संरक्षक अभय मल बंम सहित गोशाला समिति व आयोजन से जुडे कई लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो