ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन ने लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखने आदि का दबाव बनाकर शौचालय तो बनवा लिए, लेकिन अब तक प्रोत्साहन राशि के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है।
पहले तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारी एक पखवाड़े में प्रोत्साहन राशि उनके खातों में डालने की बात करते थे। अब वे राशि नहीं होने की बात करने लगे है। लोगों ने जल्दबाजी में कर्जदारी कर बाजार से उधार सामान खरीदकर शौचालय बनवा लिया,लेकिन अब ग्रामीणों को समय पर बाजार की उधारी नहीं चूकने से परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने सरपंच बीडीओ से लेकर उच्चाधिकारियों को भी समस्या से अवगत कराया है।उसके बाद भी जनता को राहत नहीं मिली है। इसी के साथ कई गांवों में लोगों ने शौचालय का निर्माण करके प्रोत्साहन राशि लेकर भी शौच के लिए शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे है। आज भी दर्जनों परिवार के सदस्य खुले में शौच जाते है।
स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शौचालय निर्माण कर लिया है, लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत द्वारा शौचालय की प्रोत्साहन राशि नहीं मिल है। जबकि ग्राम पंचायत कार्यलय में दो बार आवेदन दे चुके है, उसके बावजूद समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह अनदेखी है।
हंसराज रैगर, ग्रामीण
हंसराज रैगर, ग्रामीण
ग्राम पंचायत पचेवर में अभी तक दर्जनों परिवार स्वच्छ भारत मिशन योजना के लाभ से वंचित है।जबकि कई लोगों ने शौचालय का निर्माण भी कर लिया है।ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन भी दे चुके है।उसके बाद भी शौचालय की प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है।
हनुमान बोहरा, वार्ड पंच
हनुमान बोहरा, वार्ड पंच
ग्राम पंचायत द्वारा अभी तक शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है।जबकि उसका राशन कार्ड बीपीएल श्रेणी में बना हुआ है।पैरों से विकलांग होने के कारण शौच जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है।ग्राम पंचायत में शौचालय के लिए आवेदन भी किया।
शान्ति देवी शर्मा, ग्रामीण
शान्ति देवी शर्मा, ग्रामीण
घर पर शौचालय निर्माण करके ग्राम पंचायत में आवेदन किया है।मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता हूं।स्वच्छ भारत मिशन योजना का आज तक लाभ नहीं मिलने के साथ शौचालय की राशि नहीं मिली है।जबकि सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को अवगत कराया है।
कल्याण मल रैगर, ग्रामीण
कल्याण मल रैगर, ग्रामीण
जिन परिवारों को शौचालय की प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है।उनकी जानकारी लेकर रिकॉर्ड में देखकर कारण पता किया जाएगा।अगर पंचायत समिति स्तर पर लंबित है तो जल्द ही निस्तारण किया जाएगा।भविष्य में सर्वे करने पर नए आवेदन करने की प्रकिया शुरू की जाएगी।
मुरारी लाल पारीक, विकास अधिकारी, पंचायत समिति,मालपुरा
मुरारी लाल पारीक, विकास अधिकारी, पंचायत समिति,मालपुरा