नेकचाल सडक़ विवाद से परेशान है ग्रामीण, निस्तारण नही होने पर चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी
टोंकPublished: Oct 14, 2023 09:05:26 pm
सालों बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर आमजन अपनी नाराजगी चुनाव के दिनों में उतारता है। दरअसल कई समस्याएं ऐसी है जिनका निस्तारण जनप्रतिनिधि और सरकारी मशीनरी करने के बजाए अनदेखी बरती है। ऐसे में मतदान बहिष्कार की चेतावनी भी लाजमी है।


नेकचाल सडक़ विवाद से परेशान है ग्रामीण, निस्तारण नही होने पर चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी
देवली. उपखंड मुख्यालय से जुड़ी देवली गांव पंचायत को जोडऩे वाली नेकचाल सडक़ विवाद का हल नहीं निकलने से परेशान होकर ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार करने का निर्णय किया है। मामले में शुक्रवार को पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम एसडीएम दुर्गा प्रसाद को सौंपा है। सडक़ विवाद से ग्रामीण ही नहीं आस पास क्षेत्र की 50 हजार जनता परेशान है। सडक़ को लेकर कई बार प्रशासन से समाधान की गुहार लगाने पर कार्रवाई नहीं हुई है। अब करीब 6 हजार मतदाता आगामी 25 नवम्बर के विधानसभा आमचुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे।