बीसलपुर दूदू वाया टोडा-मालपुरा जलापूर्ति पाइप लाइन टूटने से व्यर्थ बहा लाखों गैलन पानी
बीसलपुर ग्रामीण जलापूर्ति परियोजना की अनदेखी के बीच कृपालभैरू के निकट पाइप लाइन टूटने से बीते चौबीस घंटे में लाखों गैलन पानी व्यर्थ बह गया।

टोडारायसिंह. बीसलपुर ग्रामीण जलापूर्ति परियोजना की अनदेखी के बीच कृपालभैरू के निकट पाइप लाइन टूटने से बीते चौबीस घंटे में लाखों गैलन पानी व्यर्थ बह गया। इधर, लगातार पानी बहने से सडक़ किनारे गड्ढे तलैया बन गए। बीसलपुर दूदू वाया टोडा-मालपुरा जलापूर्ति पाइप लाइन मंगलवार तडक़े सुबह कृपालभैरू के निकट टूट गई।
इधर, दोपहर तक अधिकारी व सबंधित ठेकेदार कार्मिकों के अनभिज्ञ रहने तथा पानी की गति तेज होने से हजारो गैलन पानी व्यर्थ बह गया। सूचना मिलने पर सूरजपुरा फिल्टर पम्प हाऊस से दोपहर 12 बजे बाद शट डाउन लिया तथा क्षतिग्रस्त स्थल से 5 किमी. परिधि में स्थित बटर फ्लाई वॉल्व को बंद करके जलापूर्ति को रोका गया। इधर, बीते 24 घण्टों से लगातार पानी बहने से सैकड़ों गैलन पानी व्यर्थ बह गया।
सबंधित संवेदककर्मी बुधवार दोपहर बाद जेसीबी मशीन से खुदाई करवा कर 600 एमएम जलापूर्ति पाइप लाइन में भरे पानी की डीजल पम्प सेट से निकासी करवाई गई। इससे करीब डेढ़ किमी. क्षेत्र में सडक़ किनारे स्थित गड्ढों में पानी भरने से तलैया बन गए। वहीं, देर शाम तक सबंधित कार्मिक मरम्मत कार्य में जुटे रहे। इधर, पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद मालपुरा, पचेवर, दूदू व सांभर कस्बे समेत ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांवों में आपूर्ति प्रभावित रही।
- मरम्मत व देखरेख पर लाखों खर्च
उल्लेखनीय है कि बीसलपुर से जयपुर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति को लेकर एक दशक पहले बीसलपुर (सुरजपुरा फिल्टर प्लांट) से दूदू वाया मालपुरा व निवार्ई, चाकसू वाया झिराना के लिए भूमिगत पाइप लाइन बिछाई गई थी। उक्त पाइप लाइन पर परियोजना की ओर से मरम्मत व देखरेख के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते है।
इसके बावजूद कृषि उपज मण्डी टोडा स्थित पम्पिंग स्टेशन से मालपुरा के मध्य सडक़ किनारे भूमिगत पाइप लाइन में रतवाई, श्रीनगर, मोर, कृपालभैरू, टोरडी समेत अन्य दर्जनों स्थानों पर रिसाव से सैकड़ों गेलन पानी व्यर्थ बहता है। उक्त लाइन में रतवाई, कूकड़ व कृपालभैरू के निकट सडक़ किनारे निरंतर बहाव से नजदीक गड्डे पानी से भरे हुए है।
इनका कहना है,
कृपालभैरू के निकट पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद बुधवार सुबह आपूर्ति प्रभावित हुई है। शट डाउन लेकर परियोजना के तहत मरम्मत कार्य शुरू किया है।
कालूराम मीणा, कार्यवाहक, अधिशासी अभियंता पीएचईडी टोंक।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज