बीसलपुर बांध से लगातार 27 वें दिन भी पानी की निकासी जारी, त्रिवेणी का गेज 2.90 मीटर
टोंकPublished: Sep 22, 2022 03:07:42 pm
बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में पडऩे वाली बनास, खारी व डाई नदियों से पानी की आवक जारी रहने के साथ ही बांध से बनास नदी व बायी मुख्य नहर में पानी की निकासी भी लगातार 27 वें दिन बुधवार को भी जारी रही।


बीसलपुर बांध से लगातार 27 वें दिन भी पानी की निकासी जारी, त्रिवेणी का गेज 2.90 मीटर
राजमहल. बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में पडऩे वाली बनास, खारी व डाई नदियों से पानी की आवक जारी रहने के साथ ही बांध से बनास नदी व बायी मुख्य नहर में पानी की निकासी भी लगातार 27 वें दिन बुधवार को भी जारी रही। बीसलपुर बांध से बनास नदी व बायी मुख्य नहर में अब तक 9.47 टीएमसी पानी की कुल निकासी हो चुकी है। इधर बारिश में क्षतिग्रस्त बायीं मुख्य नहर के चलते टोडारायङ्क्षसह उपखंड क्षेत्र का अभी तक एक तालाब ही भर पाया है। वही दो तालाबों में अभी तक कुल जलभराव का 5 से 10 प्रतिशत पानी ही भर सका है।