लोगों की दुकानों में पानी घुसने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। लोगों द्वारा इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं आदर्श नगर, बृजलालनगर, दूदू रोड सहित कई कॉलोनी में पानी की निकासी सही नहीं होने से पानी भर गया है। पार्षद नेहा विजय ने जिला कलक्टर को दूरभाष पर दिए जाने के बाद नगर पालिका हरकत में आया एवं पम्प लगाकर विद्यालय परिसर से पानी की निकासी की गई।
ट्रैक्टर-ट्रॉली बह गई राजमहल. क्षेत्र के संथली-राजमहल सडक़ मार्ग पर शनिवार दोपहर नेगडिया नाले पर पानी के तेज बहाव में ईटों से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बह गई। ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार चालक सहित कुल पांच युवक भी पानी में बह गए, जिनमें तीन युवकों ने तैर कर जान बचाई है। वहीं दो युवकों को ग्रामीणों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया है। घटना की जानकारी पर पहुंची दूनी थाना पुलिस ने नाले पर वाहनों की आवाजाही को बंद करवाया।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में शनिवार अल सुबह से लेकर दोपहर तक तेज बारिश का दौर चला। तेज बारिश के चलते संथली राजमहल सडक़ मार्ग पर स्थित नेगडिय़ा बरसाती नाला दिनभर ऊफान पर रहा। इस दौरान दुपहिया वाहन चालक व पैदल गुजरने वाले राहगीरों का आवागमन बंद रहा। प्रशासन की उदासीनता के चलते पानी के तेज बहाव से ट्रैक्टर चालकों ने यात्रियों को भरकर एक किनारे से दूसरे किनारे पर ले जाते रहे। इसी दौरान संथली से ईंटे भरकर राजमहल की ओर आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने पानी के तेज बहाव में ट्रैक्टर को उतार दिया।
ट्रैक्टर कुछ ही दूरी पर जाकर तेज बहाव में बहने लगा और पानी में डूब गया। इस दौरान ट्रैक्टर में सवार चालक सहित तीन युवकों ने तैरकर दूसरे किनारे पर पहुंचकर जान बचा ली। वहीं दो युवक ट्रॉली पर चढ़ गए, जिन्हें ग्रामीणों ने रस्सियों के सहारे बचा लेने से बड़ा हादसा होने से टल गया। इधर मौके पर पहुंचे दूनी थाने के हेड कांस्टेबल शिवकुमार चौधरी ने बताया कि घटना के दौरान कुल पांच जने बहे थे, जिनमें तीन तैरकर निकल गए, वहीं दो जनों को ने बचा लिया है। नाले पर वाहनों की आवाजाही पूर्णतया बंद करवा दी गई है।