scriptतेज ठण्डी हवाओं के साथ हुई बरसात से गिरा तापमान , लोगों को गर्मी से मिली राहत | Weather rain with strong winds up happy | Patrika News

तेज ठण्डी हवाओं के साथ हुई बरसात से गिरा तापमान , लोगों को गर्मी से मिली राहत

locationटोंकPublished: May 04, 2019 09:52:19 am

Submitted by:

pawan sharma

अचानक बादल छा जाने व तेज ठण्डी हवाओं के साथ हुई बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया।
 

weather-rain-with-strong-winds-up-happy

तेज ठण्डी हवाओं के साथ हुई बरसात से गिरा तापमान , लोगों को गर्मी से मिली राहत

मालपुरा. कस्बे सहित उपखण्ड क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर बाद अचानक बादल छा जाने व तेज ठण्डी हवाओं के साथ हुई बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया। गत एक पखवाड़े भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली।
अचानक दोपहर बाद आसमान में काले बादल छाना शुरु हो गए। तेज हवाओं के साथ बरसात का दौर शुरु हुआ, जो धीरे-धीरे चलता रहा। अचानक मौसम में हुए परिवर्तन से कृषि मण्डी में खुले में रखा माल खराब हो जाने से व्यापारियों व किसानों को नुकसान उठाना पड़ा।
बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा
देवली. शहर में शुक्रवार शाम मौसम ने अचानक पलटा खाया तथा कुछ देर मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। शाम 4 बजे बादल छाएं तथा तेज धूलभरी हवाएं चली। वहीं करीब पौने 5 बजे कुछ देर बारिश हुई। इससे गर्मी की तपिश कम हो गई।
गर्मी से मिली राहत
टोंक. जिलेभर में दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। जिले के कई स्थाानों पर बरसात हुई। कई जगह पर आंधी चली तो तेज हवाएं चली। शहर में शाम चार बजे तक तेज धूप थी।
इसके बाद मौसम अचानक बदल गया। बादल छा गए तथा हवाएं चलने लगी। तामान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से भ राहत मिली हवाएं ठंडी होने से लोगों ने गर्मी से राहत ली। तेज हवाएं चलने के कारण बार-बार बीजली जाने से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।

बूंदाबादी से मौसम हुआ खुशनुमा
निवाई. उपखण्ड मुख्यालय सहित अनेक गांवों में शुक्रवार की दोपहर धूल भरी हवा चलने से अंधेरा छा गया एवं राहगीरों एवं वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा।
दुकानदारों को मिट्टी से बचने के लिए दुकानों के आधे शटर बंद करने पड़े। दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए। जिसके दौरान तेज हवाओं साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। जिससे तापमान में गिरावट होने से मोसम खुशनुमा हो गया। जिससे गर्मी से राहत महसूस हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो