scriptvideo: जीवन सफर के लिए अग्नि को साक्षी बना 129 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे | Wedding conference of Mali society in Todaray Singh | Patrika News

video: जीवन सफर के लिए अग्नि को साक्षी बना 129 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

locationटोंकPublished: May 19, 2019 08:44:23 am

Submitted by:

pawan sharma

नवविवाहित जोडों ने अग्नि को साक्षी रखते हुए जीवन भर साथ रहने की संकल्प लिया।
 

wedding-conference-of-mali-society-in-todaray-singh

video: जीवन सफर के लिए अग्नि को साक्षी बना 129 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

टोडारायसिंह. श्री श्याम मित्र मण्डल भासू की ओर से क्षत्रीय फूल माली समाज के आयोजित द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में शनिवार को 129 जौडे परिणय सूत्र में बंधे। नवविवाहित जोडों ने अग्नि को साक्षी रखते हुए जीवन भर साथ रहने की संकल्प लिया।

कार्यक्रम के तहत चारभुजानाथ धर्मशाला व सम्मेलन स्थल को दो भागो में विभाजित कर ठहराव स्थलों की अयोध्या नगरी (दुल्हे पक्ष) व जनकपुरी (दुल्हन पक्ष) के रूप में सजावट की गई। दोपहर बाद आचार्य के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नवविाहित जोडों का पाणिग्रहण संस्कार हुआ।
आशीर्वाद समारोह में विधायक कन्हैयालाल चौधरी, पालिकाध्यक्ष संतकुमार जैन, माली समाज के जिलाध्यक्ष कैलाश आर्यवीर समेत अन्य पदाधिकारियों ने शिरकत की।

समारोह में समिति अध्यक्ष महेन्द्र बागवाल, सीताराम अजमेरा, ब्लॉक अध्यक्ष हरजी मोडक्या, उपाध्यक्ष रामदेव उणयारिया, रामलाल बागवाल, कजौड़ बागड़ी, रामकरण मावर, मदन बागवाल, बाबूलाल बागड़ी आदि मौजूद थे। सम्मेलन में टोडारायसिंह, केकड़ी, नासिरदा, देवली, सावर समेत अन्य क्षेत्रो के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया।

माली समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन
आवां. फूल माली सैनी समाज आवां के तत्वावधान में अखनेश्वर परिसर में प्रथम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में 40 जोड़े परिणय सूत्र में बंधकर हम सफर बने।

समिति की ओर से शनिवार को निकासी, पाणिग्रहण संस्कार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। वर माला के दौरान परिणय सूत्र में बंधने वाले वर और वधुओं के साथ समारोह मे मौजूद हजारों लोगों ने बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या भेद, महिला और बाल अपराध, नुकथा प्रथा, मण्डप और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया।
इसके बाद भजन संध्या के कार्यक्रम में लोग देर रात जमे रहे। सम्मेलन में पूर्व कृषि मंत्री डा. प्रभु लाल सैनी सहित अनेक अतिथि मौजूद रहे। विगत दो दिन से चल रहे आंधी-अधंड़ ने व्यवस्थाएं प्रभावित हुई, जिन्हें सम्मेलन समिति पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने संभाला।
24 जोडे बने हमसफर
नगरफोर्ट. क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुराई के रघुराजपूरा गांव में आयोजित नागर चाल 108 गांव के 24 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में शनिवार को 24 नवयुवक जोड़े अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्मों के बंधन में बंध गए। सुबह 151 कलश के साथ कलश यात्रा गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल पहुंची। जहां वर पक्ष एवं वधु पक्ष द्वारा विभिन्न वैवाहिक रस्में अदा की गई। सम्मेलन में योगदान देने वाले भामाशा ओं का स्वागत एवं सम्मान किया गया। विवाह समिति द्वारा शनिवार रात्रि को भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो