देवउठनी पर शादियों की धूम, पार्लरों में रही भीड़
टोंकPublished: Nov 15, 2021 08:33:04 am
जिलेभर में रविवार को देव उठनी एकादशी मनाई गई। इसके साथ ही विवाह समारोह भी शुरू हुए। कोरोना संक्रमण के बाद दो साल से रूकी शादी समारोह की शहर समेत जिले में धूम रही।


देवउठनी पर शादियों की धूम, पार्लरों में रही भीड़
टोंक. जिलेभर में रविवार को देव उठनी एकादशी मनाई गई। इसके साथ ही विवाह समारोह भी शुरू हुए। कोरोना संक्रमण के बाद दो साल से रूकी शादी समारोह की शहर समेत जिले में धूम रही। रविवार को देवउठनी एकादशी पर अबूझ शादियों के सावों की भरमार रही। जगह-जगह शहनाइयों की गूंज सुनाई दी।