scriptWeddings on Dev Uthni | देवउठनी पर शादियों की धूम, पार्लरों में रही भीड़ | Patrika News

देवउठनी पर शादियों की धूम, पार्लरों में रही भीड़

locationटोंकPublished: Nov 15, 2021 08:33:04 am

Submitted by:

pawan sharma

जिलेभर में रविवार को देव उठनी एकादशी मनाई गई। इसके साथ ही विवाह समारोह भी शुरू हुए। कोरोना संक्रमण के बाद दो साल से रूकी शादी समारोह की शहर समेत जिले में धूम रही।

देवउठनी पर शादियों की धूम, पार्लरों में रही भीड़
देवउठनी पर शादियों की धूम, पार्लरों में रही भीड़
टोंक. जिलेभर में रविवार को देव उठनी एकादशी मनाई गई। इसके साथ ही विवाह समारोह भी शुरू हुए। कोरोना संक्रमण के बाद दो साल से रूकी शादी समारोह की शहर समेत जिले में धूम रही। रविवार को देवउठनी एकादशी पर अबूझ शादियों के सावों की भरमार रही। जगह-जगह शहनाइयों की गूंज सुनाई दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.