scriptपरेशानी: प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान, सडक़ पर कुआं व ट्रांसफार्मर बने हादसों का कारण | Wells and transformers became the cause of accidents on the road | Patrika News

परेशानी: प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान, सडक़ पर कुआं व ट्रांसफार्मर बने हादसों का कारण

locationटोंकPublished: Apr 09, 2021 08:23:00 am

Submitted by:

pawan sharma

सडक़ के बीच में वर्षों पुराना कुआं है, जिसके पास ट्रांसफार्मर ओर लगा दिया। इस कारण आधा सडक़ मार्ग इन दोनों से रूक गया है।

परेशानी: प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान, सडक़ पर कुआं व ट्रांसफार्मर बने हादसों का कारण

परेशानी: प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान, सडक़ पर कुआं व ट्रांसफार्मर बने हादसों का कारण

टोंक. आबादी बढऩे के साथ शहर का भी विस्तार हो रहा है। वाहनों की आवाजाही भी बढ़ रही है। शहर के व्यस्तम रहने वाले घंटाघर से सब्जी मंडी होते हुए पंचकुईया दारवाजा मार्ग पर भी यातायात का दबाव रहने लगा है। इस मार्ग पर बैंक, एलआईसी कार्यालय, आबकारी विभाग, सब्जी मंडी, इनकम टेक्स कार्यालय, स्कूल एवं कॉलेज होने के कारण सुबह से शाम तक यातायात चलता है।
इस मार्ग पर सडक़ किनारे चारा बेचने के कारण पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। इस सडक़ मार्ग पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण वाहन तेज गति से निकलते है, जिसके कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। अंधेरे में रात को बजरी व पत्थर से भरे ट्रैक्टर सरपट दौड़ रहे है। इस कारण सडक़ किनारे रहने वालों में दुर्घटना का भय बना हुआ है। सडक़ निर्माण के बाद दोनों ओर कच्ची जगह में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाना था।
यह बोले क्षेत्र के लोग

मालपुरा दरवाजा क्षेत्र में मौलाना हैदर अली कब्रिस्तान के पास सेे बहीर की ओर गुजर रहे नाले की सफाई नहीं होने व नाले के अन्दर से गुजर रहे जलदाय विभाग के दो बड़े पाइप के कारण बरसात के दिनों में पानी की निकासी में बाधा बनी रहती है। हसन सईदी
रात के अंधेरे में तेज गति में पत्थर व बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजरते है। सडक़ के बीच में वर्षों पुराना कुआं है, जिसके पास ट्रांसफार्मर ओर लगा दिया। इस कारण आधा सडक़ मार्ग इन दोनों से रूक गया है। साथ ही सडक़ निर्माण के दौरान दोनों ओर कच्ची जगह पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाना था, वो भी नही लग पाई है।- अभिषेक शर्मा
कब्रिस्तान के सामने गली से सडक़ पर आने के दौरन कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। इसलिए गली के बाहर सडक़ पर स्पीड ब्रेकर की आवश्कता है। साथ ही एलआईसी कार्यालय के बाहर सुलभ कॉम्पलेक्स बनाने के लिए नगर परिषद की ओर से खुदाई कर ऐसे ही छोड़ दिया। मुन्ना भाई
घंटाघर से लेकर एलआईसी तक पशुओं के लिए पीने के पानी कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए पशु सडक़ पर इधर-उधर विचरण करते है। साथ ही सडक़ पर बैठकर सब्जी व चारा बैचने पर यातायात भी प्रभावित रहता है। कई बार तो जाम लग जाता है। बालकृष्ण नामा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो