scriptपेड़ और केबिन की आड़ में खेल रहे थे, पुलिस ने किया 7 को गिरफ्तार | were playing under the cover of tree and cabin, police arrested 7 | Patrika News

पेड़ और केबिन की आड़ में खेल रहे थे, पुलिस ने किया 7 को गिरफ्तार

locationटोंकPublished: Jun 17, 2021 08:45:18 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

टोंक. सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को सरवराबाद रोड, गोल डूंगरी व बालाजी मंदिर के पास जुआ खेल रहे 7 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से ताशपत्ती व 920 रुपए जब्त किए हैं।

पेड़ और केबिन की आड़ में खेल रहे थे, पुलिस ने किया 7 को गिरफ्तार

पेड़ और केबिन की आड़ में खेल रहे थे, पुलिस ने किया 7 को गिरफ्तार

पेड़ और केबिन की आड़ में खेल रहे थे, पुलिस ने किया 7 को गिरफ्तार
टोंक. सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को सरवराबाद रोड, गोल डूंगरी व बालाजी मंदिर के पास जुआ खेल रहे 7 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से ताशपत्ती व 920 रुपए जब्त किए हैं।
सदर थाना प्रभारी दशरथसिंह ने बताय कि गिरफ्तार आरोपी सरवराबाद निवासी अशोक माली, बाबू माली, मुकेश माली, रामपाल माली, सूरज सैनी, राजू माली तथा कमलेश माली है।

यह सभी लोग सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे थे। गश्त के दौरान पहुंची सदर थाना पुलिस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बिना लाइसेंस बंदूक रखने पर एक गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस ने बिना लाइसेंस व अनुज्ञापत्र के एक नाली 12 बोर बंदूक रखने पर एक जने को गिरफ्तार कर बंदूक जब्त की है।

सदर थाना प्रभारी दशरथ सिंह ने बताया पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें चंदलाई नहर के पास बिचपुड़ी जाने वाले रास्ते पर एक जना बंदूक ले जाते मिला। उससे पूछताछ की तो उसके पास लाइसेंस और अनुज्ञापत्र नहीं मिला।

ऐसे में आरोपी चंदलाई निवासी किशन मोग्या को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने बाड़ा जेरे किला निवासी जाहिद के मकान से एक नाली बंदूक 12 बोर जब्त की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
गत दिनों मोहल्ला सोरगरान में एक परिवार के साथ मारपीट करने वालों पर कार्रवाई करने की मांंग को लेकर पीडि़त ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।
इसमें बताया कि गत 26 मई को आरोपी रामबाबू, कमलेश, कुलदीप, कैलाश, आशा, भारती व सीमा ने शिवराज, उसकी पत्नी पुष्पलता, सास व बच्चों के साथ मारपीट कर दी थी। कोतवाली थाने में इसका मामला भी दर्ज कराया गया, लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की।
ऐसे में पीडि़त परिवार उक्त लोगों की ओर भयभीत है। पीडि़त परिवार ने गुहार लगाई कि उक्त आरोपी पहले भी मारपीट कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें भय है कि वे फिर से मारपीट कर सकते हैं। ऐेसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो