ऑनलाइन काव्य पाठ प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
ऑनलाइन काव्य पाठ प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

मालपुरा. उपखण्ड मुख्यालय पर राष्ट्रीय कवि संगम राजस्थान की जिला शाखा टोंक द्वारा राजीव गांधी सभागार में जिला स्तरीय ऑनलाइन काव्य पाठ प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मान से नवाजा गया। समारोह में प्रान्तीय मंत्री किशोर कुमार किशोर, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल सोकरिया, शिक्षाविद रामप्रसाद वर्मा, वरिष्ठ कवि ध्रुव प्रसाद नामा, आरएल दीपक, संरक्षक प्रमोद भुषण गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन कर समारोह की शुरुआत की। सम्मान समारोह के दौरान जिला कार्यकारिणी परिचय सम्मेलन के आयोजन में पहुंचे जिला पदाधिकारियों ने अतिथियों के समक्ष काव्य पाठ कर शृंगार, औज, हास्य, व्यंग सहित मार्मिक काव्य पाठ कर अतिथियों की दाद पाई।
संगठन के जिला मिडिया प्रभारी प्रहलाद शर्मा ने बताया कि बीते दिनों कोरोना संक्रमण काल में संगठन की ओर से ऑनलाइन काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम विजेता रहे मालपुरा निवासी रामबाबू व्यास, द्वितीय टोंक निवासी एडवोकेट अवधेश जैन, तृतीय उनियारा निवासी हेमन्त नामा सहित महिला वर्ग में टिंवकल शर्मा मालपुरा, टोडारायसिंह, देवली, निवाई के विजेताओं को पुरस्कार दे सम्मान से नवाजा गया।
कवित्री ममता जाट ने सरस्वती वंदना तो अन्य कवियों ने काव्य पाठ किया। प्रान्तीय मंंत्री पारीक व संरक्षक प्रमोद भुषण गुप्ता ने संगठन के ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा करते हुए टोंक ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश कुमार जैन, पीपलू ब्लॉक अध्यक्ष गोरधन सोनी, निवाई अध्यक्ष जयसिंह चौहान, टोडारायसिंह मे दिनेश जैन, मालपुरा मे नाथूलाल गौतम, उनियारा मे संदीप जैन व देवली मे अंशुल शर्मा, को नियुक्ति पत्र सौंपा। संचालन कपिल कांत दाधिच ने किया। जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश दिवाकर व उपाध्यक्ष जयनारायण जाट ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज