scriptसीबीएसई बास्केटबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाडिय़ों का किया सम्मान | Winning players honored at the conclusion of the competition | Patrika News

सीबीएसई बास्केटबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाडिय़ों का किया सम्मान

locationटोंकPublished: Oct 23, 2019 07:27:34 pm

Submitted by:

pawan sharma

बी.एल. इंटर नेशनल स्मार्ट स्कूल में तीन दिवसीय सीबीएसई बास्केट बॉल क्लस्टर (14वां) 17 एवं 19 आयु छात्र एवं छात्रा वर्ग प्रतियोगिता का समापन हुआ।

सीबीएसई बास्केटबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाडिय़ों का किया सम्मान

सीबीएसई बास्केटबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाडिय़ों का किया सम्मान

टोडारायसिंह. बी.एल. इंटर नेशनल स्मार्ट स्कूल में तीन दिवसीय सीबीएसई बास्केट बॉल क्लस्टर (14वां) 17 एवं 19 आयु छात्र एवं छात्रा वर्ग प्रतियोगिता का समापन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केन्द्र अविकानगर के अध्यक्ष अरुण तोमर व सीबीएसई ऑब्र्जवर रितु चौधरी थे।
मुख्यअतिथि ने कहा खेल में हार जीत सिक्के के दो पहलू होते हैं। इसलिए हारने वाले खिलाड़ी को निराश नहीं होना चाहिए। अनुशासित खेल जीवन में एकाग्रता, बच्चों की सीखने की क्षमता के साथ शारीरिक एवं मानसिक क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा वर्तमान परिवेश में खेलकूद ही स्वस्थ रहने का विकल्प बचा है।
सीबीएसई अवलोकनकर्ता रितु चौधरी ने खिलाडिय़ों को खेलों के लिए निरंतर अभ्यास की आवश्यकता जताई। समारोह में निदेशक राधा चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए। प्रबन्धक हेमंत वर्मा ने बताया कि 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में सेंट एनजिला सोफिया सीनियर सैकेन्डरी स्कूल जयपुर विजेता व माहेश्वरी गल्र्स पब्लिक स्कूल जयपुर उपविजेता, 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में सेंट एडमण्डस स्कूल जयपुर विजेता व सेंट जेवियर स्कूल जयपुर उपविजेता रही।
17 वर्षीय छात्र वर्ग में संस्कार स्कूल जयपुर विजेता व विद्या भारती स्कूल सीकर उपविजेता रही। 19 वर्षीय छात्र वर्ग में सेंट जेवियर स्कूल जयपुर विजेता व सेंट एडमंडस स्कूल जयपुर उपविजेता रही। समारोह में विजेता व उपविजेता टीमो के साथ निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य शक्तिप्रताप सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. बास्केट बॉल क्लस्टर में 104 टीमों ने हिस्सा लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो