टोंक

देवली में एक साथ 22 लोग कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 125

देवली में एक साथ 22 लोग कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 125
 

टोंकSep 17, 2020 / 07:23 pm

pawan sharma

देवली। कोरोना जांच को लेकर गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में शहर सहित समीप के 22 लोग कोरोना पॉजिटिव आएं है। कोरोना पॉजिटिव लोगों का यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। करीब दो दर्जन लोगों के पॉजिटिव आने के बाद शहर में हडक़म्प मच गया। कुल मिलाकर शहर की स्थिति बेकाबू होती जा रही है।

कोविड सेल देवली के अनुसार संक्रमित रोगी सदर बाजार, देवली गांव, जहाजपुर रोड, पटेल नगर, तेली मोहल्ला, साकेत कॉलोनी, सांवतगढ़, विवेकानंद कॉलोनी, बंगाली कॉलोनी के निवासी है। गुरुवार को आई पॉजिटिव लोगों की संख्या अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इनमें अकेले आधा दर्जन संक्रमित विवेकानंद कॉलोनी से है।
शहर में पॉजिटिव लोगों की संख्या सवा सौ पहुंच गई है। उधर, पुलिस व प्रशासन की उदासीनता के चलते लोगों गाइड लाइन का उल्लंघन नहीं कर रहे है। नतीजने संक्रमण दिन-रात अपने पैर पसारता जा रहा है। वहीं संक्रमण की नजाकत देखते हुए उपखण्ड अधिकारी भारत भूषण गोयल ने आमजन से मास्क लगाने, सेनेटाइज करने व बिना जरुरी घर से नहीं निकलने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि गाइड लाइन के उल्लंघन पर गठित टीम चालान काटेगी।
दूसरे दिन बंद रहे मालपुरा शहर के बाजार
मालपुरा .मालपुरा शहर के बाजार लगातार दूसरे दिन भी पूरी तरह बंद रहे। उपखण्ड क्षैत्र मालपुरा में बढ़ते कोरोना संक्रमण की श्रखंला को रोकने के उद्धेश्य से उपखण्ड मजिस्ट्रेट डॉ. राकेश कुमार मीणा ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर बुधवार व गुरूवार को बाजार बंद रखने के आदेश प्रदान किए।
आदेशों की पालना में गुरूवार को लगातार दूसरे दिन भी बाजार की सभी दुकानें बंद रही। फल सब्जी के ठेले बंद रहने से लोग फल सब्जी को तरस गए। केवल दूध विक्रय केन्द्र खुले जिनसे लोगों ने आवश्यकतानुसार दूध खरीदा। वहीं व्यापार मंडल के निर्णयानुसार गुरूवार को लगातार दूसरे दिन भी कृषि उपज मण्डी समिति में कारोबार बंद रहा। कारोबार बंद रहने से मण्डी परिसर में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा।

Home / Tonk / देवली में एक साथ 22 लोग कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 125

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.