सर्दी की दस्तक के साथ शहर में गर्म कपड़ों के सज गए बाजार
टोंकPublished: Nov 08, 2022 08:45:26 pm
नवंबर माह के शुरू होने के साथ ही सर्दी ने भी दस्तक दे दी हैं। कार्तिक माह भी पूरा हो रहा है। दो साल कोरोना से मंदी की मार झेल रहे गर्म वस्त्र व्यापार को भी इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है।


सर्दी की दस्तक के साथ शहर में गर्म कपड़ों के सज गए बाजार
टोंक. नवंबर माह के शुरू होने के साथ ही सर्दी ने भी दस्तक दे दी हैं। कार्तिक माह भी पूरा हो रहा है। दो साल कोरोना से मंदी की मार झेल रहे गर्म वस्त्र व्यापार को भी इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है। गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए शहर के कृषि उपज मंड़ी के बाहर तिब्बती बाजार शुरू हो गया है। इसके अलावा शहर की स्थायी दुकानों पर ग्राहकी की जा रही है। दुकानदार सुनील कुमार, राकेश जैन ने बताया कि दीपावली पर्व खत्म होने के बाद अब कपड़ा व्यवसायी व रेडीमेड दुकानदार भी रंग-बिरंगे स्वेटर, मफलर, हाइनेक, गंजी व अन्य गर्म कपड़े आदि से अपनी दुकानों को सजाने लगे हैं। सर्दी की शुरुआत होने पर गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ रही है।