सरपंच देवालाल ने बताया कि ग्राम पंचायत ललवाड़ी की कमाल की ढाणी निवासी सायला पुत्री हकीमुद्दीन बुधवार सुबह 7 बजे शौच के लिए जंगल की ओर गई थी। इसी दौरान 7-8 नरभक्षी श्वानों ने उसे घेर लिया और जगह जगह से नोंच लिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। श्वानों ने नोंचने के बाद भी सायला जैसे तैसे कर इधर-उधर दौड़ती रही।और जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया।
बालिका के जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर ढाणी वासी हाथों में लाठियां लेकर दौडे और नरभक्षी श्वानों के झुंड बालिका को बचाया। गंभीर घायल बालिका को ढाणी वाले और परिजन उपचार के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाई लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने बालिका का प्राथमिक उपचार कर सआदत अस्पताल टोंक के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार प्रांजल कंवर सीएचसी पहुंची। जहां बालिका के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने तहसीलदार से गांव ललवाडी में नरभक्षी श्वानों को पकड़वाने की मांग की।
हिम्मत से बची सायला
शौच के लिए जंगल में गई सायला पर नरभक्षी श्वानों द्वारा किए गए हमले में अपने आप को बचाने के लिए हिम्मत से संघर्ष करते दौड़ती और चिल्लाती रही, जिससे उसकी जान बच गई।
शौच के लिए जंगल में गई सायला पर नरभक्षी श्वानों द्वारा किए गए हमले में अपने आप को बचाने के लिए हिम्मत से संघर्ष करते दौड़ती और चिल्लाती रही, जिससे उसकी जान बच गई।
किशोरी के मौत के बाद भी नहीं चेते दस दिन पूर्व इन्हीं नरभक्षी श्वानों के झुंड ने शौच के लिए गई 14 वर्षीय बालिका अनीसा पुत्री लाल खान निवासी कमाल की ढाणी ललवाडी पर हमला कर जगह जगह से नोंच लिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। प्रशासन ने नरभक्षी श्वानों को पकडऩे के लिए कोई योजना नहीं बनाई, जिससे बुधवार को श्वानों ने एक बालिका पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। अनीसा की मृत्यु के बाद पुलिस उपाधीक्षक रूद्रप्रकाश शर्मा के निर्देशों पर एफएसएल और एमओबी टीम को बुलवा कर साक्ष्य जुटाए गए थे।
स्कूल से बच्चों को ले गए परिजन
सरपंच देवालाल ने बताया कि नरभक्षी श्वानों के दूसरे हमले से ढाणी के लोग डर गए और स्कूल से अपने बच्चों को वापस ले आए, जिसकी जानकारी सरपंच को प्रधानाध्यापक ने दी।
सरपंच देवालाल ने बताया कि नरभक्षी श्वानों के दूसरे हमले से ढाणी के लोग डर गए और स्कूल से अपने बच्चों को वापस ले आए, जिसकी जानकारी सरपंच को प्रधानाध्यापक ने दी।
एडीएम ने पूछी घायल बच्ची की कुशलक्षेम
श्वानों के हमले में गंभीर घायल युवती से टोंक सआदत अस्पताल में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा मिलने पहुंचे। घायल बालिका का हाल जान पीएमओ डॉ बीएल मीणा से उसके इलाज की जानकारी ली। इस दौरान घायल बालिका के परिजनों व पडोसियों ने बताया कि श्वानों के आंतक से सभी में दहशत है। इस कारण लोग अपने बच्चों को स्कूल तक नही भेज पा रहे है। एडीएम ने कहा कि श्वानों को पकडऩे के लिए टोंक नगर परिषद से टीम को भेजा गया है।
श्वानों के हमले में गंभीर घायल युवती से टोंक सआदत अस्पताल में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा मिलने पहुंचे। घायल बालिका का हाल जान पीएमओ डॉ बीएल मीणा से उसके इलाज की जानकारी ली। इस दौरान घायल बालिका के परिजनों व पडोसियों ने बताया कि श्वानों के आंतक से सभी में दहशत है। इस कारण लोग अपने बच्चों को स्कूल तक नही भेज पा रहे है। एडीएम ने कहा कि श्वानों को पकडऩे के लिए टोंक नगर परिषद से टीम को भेजा गया है।