scriptWoman was murdered in love affair | इसलिए की थी युवती की हत्या, हुई चूक तो ऐसे खुला राज | Patrika News

इसलिए की थी युवती की हत्या, हुई चूक तो ऐसे खुला राज

locationटोंकPublished: Oct 13, 2022 02:55:54 pm

Submitted by:

pawan sharma

लाश का किसी को पता नहीं चले और पानी में गल जाए, इस लिए उन्होंने विमला के शरीर पर मिट्टी से भरे दो कट्टे बांध दिए और बनास नदी में बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में फेंक दिया।

 

इसलिए की थी युवती की हत्या, हुई चूक तो ऐसे खुला राज
इसलिए की थी युवती की हत्या, हुई चूक तो ऐसे खुला राज
टोंक. नासिरदा थाना क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी में मंगलवार सुबह युवती की हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया। मामले का पुलिस ने 6 घंटे में ही खुलासा कर दो आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या की थी। नासिरदा थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि मृतक युवती कंवरजी का कालेड़ा थाना सावर जिला अजमेर निवासी विमला (22) पुत्री दीवान मीणा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.