पेयजल आपूर्ति बंद होने पर महिलाओं ने हाइवे पर किया प्रदर्शन
बीसलपुर पेयजल योजना आपूर्ति के अधिकारियों द्वारा सप्लाई काटने एवं स्वीकृत रास्तों से विभागीय अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जाने को लेकर नाराज महिलाओं एवं पुरुषों ने नेशनल हाईवे पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।

अलीगढ़. बीसलपुर पेयजल योजना आपूर्ति के अधिकारियों द्वारा सप्लाई काटने एवं स्वीकृत रास्तों से विभागीय अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जाने को लेकर नाराज महिलाओं एवं पुरुषों ने नेशनल हाईवे पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। बीसलपुर पेयजल आपूर्ति अधिकारियों द्वारा उखलाना गांव में विद्युत आपूर्ति ठप करने एवं स्वीकृत रास्ते से अतिक्रमण नहीं हटाने से नाराज महिला-पुरुष एकत्रित होकर नेशनल हाईवे 116 पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी अनुसार सभी मनरेगा श्रमिकों को क्षेत्र में विधायक के आने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सभी महिला पुरुष लामबंद होकर नेशनल हाईवे 116 पर पहुंच गए, जहां महिलाओं आक्रोशित होकर सडक़ पर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर विभागीय अधिकारियों ने उखलाना ग्राम पंचायत सरपंच सरोज मीणा से मामले की जानकारी लेकर शीघ्र समस्या का समाधान करने एवं महिलाओं पुरुषों को वहां से हटवाने कि समझाइश की, लेकिन काफी देर पुरुष एवं महिलाएं मटकियां लिए रोड पर खड़ी रही, फिर सडक़ पर ही विरोध प्रदर्शन जताते हुए मटकियों को सडक़ पर छोड़ कर लौट गई।
महिलाओं का आरोप था कि उखलाना ग्राम पंचायत में बीसलपुर परियोजना द्वारा पेयजल पॉइंट लगाए गए थे, लेकिन कुछ दिनों पहले से सहायक अभियंता द्वारा पानी सप्लाई बंद कर दी गई जिससे महिलाओं को दूरदराज से सार्वजनिक हेड पंप ,बोरवेल ओर से पानी लाकर प्यास बुझाने को मजबूर है। वहीं ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य स्वीकृत होने के बावजूद भी कुछ लोगों ने कांटो की बाढ़ आदि लगाकर कब्जा करने एवं सरकारी जमीन पर कई जगह अतिक्रमण कर लिया।
उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर विधायक के समक्ष नाराजगी जताने के लिए प्रदर्शन करने पहुंचे थे। अधिकारियोंं ने ग्राम पंचायत सरपंच सरोज मीणा से वार्ता कर महिलाओं को हटवाने की बात कही एवं दोनों ही समस्याओं को तुरंत समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज