scriptमहाशिवपुराण कथा के आयोजन पर महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा | Women took out Kalash Yatra on the organization of Katha | Patrika News

महाशिवपुराण कथा के आयोजन पर महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

locationटोंकPublished: Feb 28, 2020 05:46:25 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

श्रीदिव्य भक्त मण्डल देवली की ओर से गुरुवार को शिवमहापुराण कथा की शुरुआत हुई। इस मौके पर महिलाओं ने शहर में कलश यात्रा निकाली।

महाशिवपुराण कथा के आयोजन पर महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

महाशिवपुराण कथा के आयोजन पर महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

देवली. श्रीदिव्य भक्त मण्डल देवली की ओर से गुरुवार को शिवमहापुराण कथा की शुरुआत हुई। इस मौके पर महिलाओं ने शहर में कलश यात्रा निकाली। आयोजन से जुड़े रामलाल सेन ने बताया कि इससे पहले अग्रवाल धर्मशाला में भगवान चारभुजानाथ व शिवपुराण की विधिवत् पूजा-अर्चना की गई। यहां दर्जनों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किए। कलश यात्रा धर्मशाला से निकलकर छतरी चौराहे की ओर गई।
इसमें आगे शिवपुराण लिए श्रद्धालु चल रहे थे। वहीं कलश यात्रा में महिलाएं भगवान शिव के भजन गाती चल रही थी। कलश यात्रा पटवा बाजार, जहाजपुर चुंगी नाका, गौरव पथ होते हुए कथा स्थल अटल उद्यान स्थित पार्किंग स्थल पहुंची। इस बीच शहर निवासी रामेश्वर व राजेन्द्र दीया के प्रतिष्ठान के बाहर कलश यात्रा का स्वागत किया गया।
कथा स्थल पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने शिवपुराण की आरती की। इस दौरान व्यवस्थापक घनश्यामदास, आयोजन से जुड़े बजरंगलाल सेन, राधेश्याम मालू, राजेन्द्र पोसवाल, नितिन सोनी, रामगोपाल, नोरत स्वामी, शिवचरण, रमेश बांगड़ सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे। सेन ने बताया कि अटल उद्यान के पार्किंग स्थल पर प्रतिदिन शाम साढ़े 6 से रात साढ़े 10 बजे तक शिवपुराण कथा होगी।
शोभायात्रा निकाली
उनियारा. यहां फागोत्सव के तहत संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा आयोजन को लेकर कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई। गढ़ रोड स्थित चारभुजा नाथ के मंदिर से महिलाओं ने सीर पर कलश धारण कर कलश एवं शोभायात्रा को बैण्डबाजों के साथ रवाना हुई। कलश एवं शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा की। कलश एवं शोभायात्रा गणेश मंदिर, कटला गेट, नगर पालिका के भवन, सदर बाजार, मुख्य बाजार, रघुनाथजी के मंदिर होती हुई कथा स्थल सीताराम एवं मंदिर परिसर पहुंची।
जहां कलशों को स्थापित कर वैद्विक मंत्रोच्चार के बीच कथा वाचन शुरू किया गया। इस दौरान कथा वाचक किशोर उपाध्याय ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा श्रवण मात्र से पापों से मुक्ति मिलने के साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दौरान रमेश बड़ाया, मदनमोहन आंकड़, पवनेश जोशी, चेतन शर्मा, अभिषेक शर्मा, सत्यनारायण गुप्ता, नितीन सर्राफ, कृष्णबिहारी सर्राफ, कैलाश पालीवाल आदि श्रद्वालु उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो