जिले में पशुपालन विभाग में पशुओं को गांव ढ़ाणी तक सुलभ इलाज मुहैया करवाने के लिए पशु चिकित्सा केन्द्रों पर 30 पशु चिकित्सिाधिकारी के पर रिक्त चल रहे है। इसी प्रकार 101 पशुधन परिचर व 123 जलधारी के की भी कमी चल रही है।
जिले में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय एक ही है। तथा प्रथम श्रेणी चिकित्सालय 18 है। इसी प्रकार 54 पशु चिकित्सालय है। जिसमें मेहंदवास व दतवास चिकित्सालय स्टाफ के अभाव में बन्द पड़े है।
जिले में उपकेन्द्र 124 है जिनमें से सिर्फ 112 चालू है तथा स्टॉफ की कमी से 12 उपकेन्द्र पर ताले लगे हुए है। पशुधन आरोग्य चल इकाई तीन स्वीकृत ह, जिनमें से एक चालू तथा दो चल इकाई स्टॉफ व वाहन की कमी से बंद पड़ी हुई है।
जिला पशुपालन विभाग में कूल 629 कर्मचारी के पद स्वीकृत है जिसमे से 293 कर्मचारी ही कार्यरत है तथा 336 पद रिक्त है। पशुओं के इलाज के लिये जिले में 57 पशु चिकित्सा अधिकारियों के पद स्वीकृत है जिनमे 19 कार्यरत है।
विभाग में कार्यरत कार्यालयकर्मी की भी कमी बनी हुई है। जिसमें एक सहायक लेखाधिकारी का पद स्वीकृत है वह भी रिक्त चल रहा है। इसी प्रकार सहायक प्रशासनिक अधिकारी का एक पद है वह भी रिक्त है।
पशु चिकित्सा संस्थानों के खुद के 197 भवन है तथा 83 पंचायत के भवन में 1 दानदाता व 113 राजकीय भवन में संचालित है। पॉलीक्लिनिक राजकीय भवन में 1, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय राजकीय भवन में 17 व 1 पंचायत भवन में संचालित है।
छह लाख से अधिक पशुओं का किया इलाज
पशुपालन विभाग टोंक द्वारा से एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक संस्था में 5 लाख 47 हजार 817 व शिविर में व 1 लाख 7 हजार 491पशुओं का इलाज किया गया।
विभाग के पास 50 से अधिक दवाईयां उपलब्ध है वही10 सर्जिकल उपकरण मौजूद है। घोडों में विशेष बीमारी व सर्जरी के लिए जयपुर रेफर किया जाता है क्योंकि विशेषज्ञ व मशीन का अभाव है।
2019 की पशु गणना के आधार पर जिले में कुल 1211774 पशुधन है । जिनमे केटल, बफैलो, शीपए गोट, होर्स, डंकी, केमल, पीग, डॉग, रेबीट, फ्ओल, डक आदि शामिल है। जिनमे से देवली 8274, दूनी, 81683, मालपूरा, 253447, निवाई 184584, पीपलू129901, टोडा 162029, टोंक 167052 व उनियारा में 15031 पशुधन है।
यदि जिले के पशु चिकित्सा संस्थानों की और नजर डाली जाऐ तो कई केन्दगों पर बिजली, पानी जैसी सुविधाएं तक उपलब्ध नही है। विभागीय जानकारी अनुसार 118 केन्द्र ऐसे है जिनमें बिजली नही है, एक में कनेक्शन कटा हुआ है। वही 29 में जल कनेक्शन है,168 में नही है।
- विभाग में संसाधनों और कर्मचारियों के रिक्त पदों के लिए उच्चधिकारियों को अवगत कराया है। मामला सरकार के स्तर का है। फिर भी विभाग की और से उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से बेहतर काम करने का प्रयास किया जा रहा है। जहां पर चिकित्सकों की कमी है उन केन्द्रों पर नजदीकी केन्द्र से कर्मचारियों की व्यवस्था की हुई है। जो बारी बारी से वहां पर बैठते हैं।
ओम प्रकाश कोली, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग टोंक।